रायपुर- कोरोना संकट से बचने के लिहाज से राज्य शासन ने मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति का निर्देश दिया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है. राज्य शासन ने अपने आदेश में कहा है कि 17 नवंबर यानी दीपावली के बाद से शत प्रतिशत कर्मचारियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है, ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों को आगाह किया जाता है कि यथासंभव निजी वाहनों से ही कार्यालय आए,क्योंकि बस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रख पाना व्यावहारिक नहीं हो पायेगा.
इससे पहले कोरोना का असर कम होने के और अनलाॅक की प्रक्रिया जारी होते ही सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय के संचालन के लिए सेक्शन अधिकारियों की शत-प्रतिशत और अन्य कर्मचारियों की 50 फीसदी उपस्थिति के आदेश दिए थे.