खैरागढ़\मुंगेली. खैरागढ़ और मुंगेली नगरपालिका में आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. दोनों नगरपालिका में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. खैरागढ़ पालिका में भाजपा के 10 और कांग्रेस के 10 पार्षद हैं. वहीं मुंगेली पालिका में भाजपा के 11 और कांग्रेस के 10 पार्षद हैं. लेकिन यहां कांग्रेस अपना अध्यक्ष बनाने का दावा कर रही है.जिसके बाद दोनों ही नगर पालिका में पेंच फंसते नजर आ रहा है. हालाकि वोटिंग से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी अपने-अपने जीत का दावा कर रही है.

खैरागढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए आज चुनाव है. जहां कांग्रेस के 10 और भाजपा के 10 पार्षद हैं. दोनों पार्टियों के पास बहुमत न होने की वजह से पेंच फंस गया है. हालांकि की दोनों पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा कर रही हैं. भाजपा से अध्यक्ष के संभावित दावेदार चंद्रशेखर और विनय हैं तो वहीं कांग्रेस से रज्जाक और दीपक संभावित दावेदार हैं. नगर पालिका में चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. वही, दोनों ही दल को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. बहुमत के लिए 11 पार्षदों की जरूरत है.

बता दें कि मुंगेली नगरपालिका में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संतुलाल सोनकर नाली घोटाले मामले में दोषी पाए गए थे. जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था. बर्खास्तगी के बाद कार्यकारणी अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस के हेमेंद्र गोश्वामी को मनोनित किया था. जिसके बाद अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्टर को निर्वाचन करने के लिए पत्र लिखा था. जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी कर 5 जनवरी यानी आज चुनाव की तारीख तय की है.

चुनाव से पहले नगर सरकार बनाने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. 22 वार्ड पार्षद वाले मुंगेली नगरपालिका में पार्षद और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के जेल में जाने के बाद 21 पार्षद हैं. जिसमें से 11 बीजेपी, 9 कांग्रेस और 1 जेसीसीजे जो कांग्रेस समर्थित है. इस लिहाज से बीजेपी के पास 11 और कांग्रेस के पास 10 पार्षद हैं. हालांकि बहुमत बीजेपी के पास है, लेकिन कांग्रेसी दावे कर रहे हैं कि अध्यक्ष उनकी पार्टी से होगा.

खबर यह भी निकलकर सामने आ रही है कि कांग्रेस में भीतर घात के आसार हैं. अगर ऐसा हुआ तो नगर सरकार में फिर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा. कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष पद की दावेदारी में हेमेंद्र गोश्वामी, मनुराज सोनी और वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद अरविंद वैष्णव का नाम शामिल है. जबकि बीजेपी की तरफ से गायत्री आनंद देवांगन और नगरपालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह की दावेदारी खासी मानी जा रही.

हालांकि वोटिंग से पहले सभी दावेदार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक जीत को लेकर भले ही आश्वस्त हैं, लेकिन उनका आरोप है कि सत्ता का दुरुपयोग करके कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः एक बार फिर इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे युवराज, जानिए कब हो रही है क्रिकेट में वापसी