नंगल. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भाखड़ा बांध के पीछे बनी गोबिंद सागर झील में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। आज बांध का जलस्तर 1665.06 फीट तक पहुंच गया। इस स्थिति को देखते हुए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने चारों फ्लड गेटों को जांच के लिए खोलने का फैसला किया। मंगलवार दोपहर 3 बजे चारों गेट एक-एक फीट खोल दिए गए।
बीबीएमबी के अनुसार, पहले घंटे में गेट एक-एक फीट, दूसरे घंटे में दो-दो फीट और तीसरे घंटे में तीन-तीन फीट खोले जाएंगे। इस दौरान फ्लड गेटों से तीन घंटों में करीब 11,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि टरबाइनों के जरिए 32,171 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। नंगल हाइडल नहर में 12,500 क्यूसेक, श्री आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10,150 क्यूसेक और सतलुज नदी में 20,640 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
नंगल के एसडीएम सचिन पाठक ने लोगों से घबराने की जरूरत न होने की अपील की। उन्होंने कहा कि गेट केवल जांच के लिए खोले गए हैं और सतलुज नदी के किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों से पानी अभी काफी दूर है। बीबीएमबी के मुख्य इंजीनियर और निदेशक (जल नियमन) से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
- ‘हम सभी को उनके जाने का दुःख है…’, पंडित छन्नू लाल मिश्र के आवास पहुंचे CM योगी, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने किया था 23 स्वदेशी AI एप्स का इस्तेमाल, सेना ने खुद किया डेवलप
- कफ सिरप कांड में हटाए गए दिनेश कुमार मौर्य, दिनेश श्रीवास्तव बनाए गए नए ड्रग कंट्रोलर, आदेश जारी
- मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान : प्रदेश के स्कूलों में होगा सामाजिक अंकेक्षण, सभी DEO को निर्देश जारी…
- पहली पत्नी से विवाद, दूसरी से भागकर की शादी… डायल 112 का ड्राइवर फिर सुर्खियों में, परिवार वालों ने ऐसा पीटा कि अस्पताल में हुआ भर्ती