हेमंत शर्मा,रायपुर. देशभर के 93 लाख ट्रकों के पहिये 20 जुलाई को थमने वाले हैं.दरअसल अपनी मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट ने अनिश्चितकालीन देशव्यापी चक्काजाम का आह्वान किया है.

बता दें कि इस संबंध में  17 मई को दिल्ली में बैठक हुई थी. जिसको लेकर अब तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में आज रायपुर के निजी होटल में छत्तीसगढ़ इकाई की बैठक हुई. जिसमे प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टर शामिल हुए.साथ ही ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कोर कमेटी के चेयरमैन बाल मलकीत सिंह भी इस बैठक में मौजूद रहे. उन्होंने सभी से इस चक्काजाम में शामिल होने का आह्वान किया है.

 

सरकार जब तक बात नहीं मानेगी..
इस मौके पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के कोर कमेटी के चेयरमैन बाल मलकीत सिंह ने कहा कि, पिछले एक साल से हमारी बात सरकार से चल रही थी. लेकिन सरकार द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई गई इसलिए 20 जुलाई से देशव्यापी अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने जा रहे है. और जब तक सरकार हमारी मांगों को नही मानेगी तब तक यह चक्काजाम चलता रहेगा.
एक महीने का दिया था अल्टीमेटम..
उन्होंने आगे कहा कि, जिस प्रकार लगातार डीजल की कीमत बढ़ रही है उस पर रोक लगे और इसे जीएसटी के दायरे में लाया जाए. ज्ञात हो  कि भारत टोल मुक्त हो, ई-वे बिल के नियमों में जरूरी संसोधन सहित इनकी 5 सूत्रीय मांग हैं. आपको बता दें कि ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट ने सरकार को एक महीने पहले अल्टीमेटम दिया था.लेकिन इस एक महीने के दौरान भी सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की जिससे उन्होंने अनिश्चतकालीन चक्कजाम करने का फैसला लिया है. वहीं इनके हड़ताल में जाने से देशभर के  में 93 लाख ट्रकों के पहिये थम जाएंगे. जिससे करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है.