Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन और मंत्रालयों का बंटवारा होने के बाद अब सभी 26 मंत्रियों को सरकारी बंगला अलॉट कर दिया गया है। भवन निर्माण विभाग ने दो दशक से 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास में रह रही पूर्व सीएम राबड़ी देवी को भी बंगला खाली करने का निर्देश दिया है। उन्हें हार्डिंग रोड में 39 नंबर आवास अलॉट किया गया है। राबड़ी देवी के अलावा लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से भी सरकारी आवास को खाली करने को कहा गया है।

पुराने 13 मंत्रियों को नहीं अलॉट हुआ बंगला

नीतीश कैबिनेट में 13 पुराने मंत्रियों को पुराना बंगला ही आवंटित किया गया है। जबकि 13 नए मंत्रियों को नया बंगला अलॉट किया गया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार के गृह मंत्री एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 5, देशरत्न मार्ग, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को 3, स्टैण्ड रोड स्थित बंगला अलॉट किया गया है।

इस लिस्ट में दिलीप जायसवाल, सुरेन्द्र मेहता, श्रेयसी सिंह, संजय सिंह टाईगर, अरूण शंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, श्रीनारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेन्द्र कुमार रौशन, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश का नाम है, जिन्हें सरकारी बंगला अलॉट किया गया है।

दो दशक से था लालू परिवार का ठिकाना

आपको बता दें कि 1997 में जब राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बनी तब उन्हें यह सरकारी आवास नंबर 1, अणे मार्ग आवंटित किया गया था। वहीं, 2005 में राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष बनीं, तब भी उन्हें यहीं आवास अधिकृत रूप से आवंटित किया गया, जिसे बाद में राबड़ी आवास के नाम से जाना जाने लगा। लगभग 27 साल से लालू परिवार का यही ठिकाना स्थायी बना हुआ था, जिसे अब भवन निर्माण विभाग ने खाली करने का निर्देश जारी किया है।

ये भी पढ़ें- नीतीश ऐसा नहीं कर सकते! राबड़ी आवास खाली करने के नोटिस पर RJD का बड़ा बयान, कहा- यह BJP का काम