जायफल के फायदों को अधिकतर लोग कम नहीं जानते हैं. घर में सब्जी मसालों में उपयोग होने वाला जायफल खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. सेहतमंद, खूबसूरत बनाने वाले औषधीय गुणों से पूर्ण जायफल का उपयोग बेक सामान, मछली और अचार बनाने के साथ ही मिठाई आदि में होता है, ये सभी को पता है. साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स और प्रिजरवेटिव के रूप में व टोटके आदि के लिए भी जायफल का तेल का यूज होता है.

जायफल तेल के फायदे औषधि रूप से

  1. जोड़ों का दर्द – जोड़ों में दर्द होने पर जायफल तेल में सरसों का तेल मिलाकर मालिश करें. इसकी मालिश से जोड़ों का दर्द ठीक हो जाता है. Read More – साइंस ने भी मना रुद्राक्ष के पानी में है दम, इसका इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पॉवर जादुई रूप से करता शरीर में काम…
  2. दांत दर्द – जायफल के तेल में रुई के फोहे को भिगो दे और जिस जगह दाँत में दर्द हो रहा हो वहां इस रुई के फोहे को रख दे. इससे दाँत दर्द जल्दी ठीक हो जाएगा.
  3. पेट दर्द – पेट में दर्द होने पर जायफल के तेल की 2 से 3 बूंद चीनी में या बताशे में मिलाकर खाए. इससे तुरन्त राहत मिलती है.
  4. घाव या चोट के निशान – 1 चम्मच जायफल के तेल में 1 चम्मच सरसों का तेल मिलाकर घाव वाली जगह पर लगाए. इससे घाव के निशान धीरे धीरे मिट जाएंगे.
  5. चोट, सूजन व मोच – जायफल तेल से चोट, मोच के दर्द व सूजन वाले हिस्से पर मालिश करने से बहुत लाभ मिलता है और दर्द भी दूर हो जाता है.
  6. शीतपित्त – पुरानी पित्ती में जायफल तेल में जैतून का तेल मिलाकर मालिश करने से जबरदस्त लाभ प्राप्त होता है.
  7. स्तंभन दोष इरेक्टाइल डिसफंक्शन – वैवाहिक जीवन के आनंद में स्तंभन दोष की समस्या बाधा उत्पन्न करती है. जायफल तेल को पुरुष लिंग के बाहरी हिस्से में लगाने से लिंग देर तक सीधा खड़ा रहता है और दम्पत्ति को यौन सुख की प्राप्ति होती है. Read More – Today Recipe : खिचड़ी में Try करें कुछ नया, बनाएं पौष्टिकता से भरपूर हरियाली खिचड़ी …

ब्यूटी के लिए फायदेमंद

जायफल मस्तिष्क और मानसिक रोगों से जुड़ी समस्याओं में बेहद फायदेमंद होता है. जायफल में मौजूद एंटीकॉन्वलसेंट नामक तत्व की वजह से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इसके साथ ही मूड भी अ’छा रहता है. जायफल को दूध में घिसकर रोजाना चेहरे पर लगाने से कील मुंहासों से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही त्वचा की रंगत में निखार आता है. क्योंकि जायफल में एंटीफंगल, एंटी बैक्टीरियल गुणों के साथ एंटी इंफेल्मेंटरी तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. अगर आपकी आंखों पर कोई गांठ बन जाए या गुहेरी हो जाएं तो ऐसे में जायफल को घिसकर लगानेसे कुछ ही दिनों में लाभ मिलता है.