Bihar News: जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की टीम सिंगापुर पहुंची है. टीम ने सिंगापुर के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ राज्य मंत्री सिम एन के साथ बैठक की. इसके अलावा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर में वर्तमान और पूर्व सांसदों तथा शिक्षा जगत, व्यवसाय और स्थानीय सांस्कृतिक संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.

पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में लाने का किया आग्रह

इस मुलाकात को लेकर जदयू सांसद संजय कुमार झा ने ANI से बात करते हुए कहा कि, “हमने यहां मंत्रियों से मुलाकात की है. वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATA) में ग्रे और ब्लैक लिस्ट होती है. पहले पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में रह चुका है. सिंगापुर FATA का सदस्य है. हमने आग्रह किया है कि पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में लाना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान को जो भी वित्तीय सहायता मिलती है, उसका इस्तेमाल पाकिस्तान सैन्य या आतंकवाद के लिए करता है. वहां विकास कार्य के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होता. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें समर्थन है.”

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव को कई सालों से ब्लैकमेल कर रही हैं अनुष्का यादव! भाई भी है साजिश का हिस्सा, लालू यादव के भतीजे ने कर दिया बड़ा खुलासा