Bihar Schools Closed: बिहार में जारी कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है। पटना डीएम ने आज बुधवार (31 दिसंबर) से 2 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के सभी कक्षाओं को बंद रखने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन ने ठंड स्थिति को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया है।
2 जनवरी तक बंद हुए स्कूल

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई 2 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इस आदेश में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। हालांकि 8वीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन बदले हुए समय पर जारी रहेगा। इन कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी।
5 जनवरी तक नहीं मिलेगी कोई राहत
बिहार में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने अगले 5 जनवरी तक के लिए हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान लोगों से बिना जरूरत के घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। कल की बात करें तो मंगलवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला, जिसके कारण दिन और रात के समय कंपकंपी महसूस की गई।
25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज बुधवार (31 दिसंबर) को प्रदेश के 25 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज धूप निकलने की संभावना बेहद ही कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है। विभाग के अनुसार 6 जनवरी के बाद लोगों को ठंड से हल्की राहत मिल सकती है। रोहतास, राजगीर और गयाजी सबसे अधिक ठंडे वाले जिले रहे, जहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- जसीडीह – झाझा रेलखंड पर तीन दिन बाद रेल परिचालन बहाल, पैसेंजर सेवाएं शुरू,अप लाइन पर काम जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


