शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में नए शिक्षा सत्र का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश में 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत होगी। इसके साथ ही सभी स्कूल खुल जाएंगे। स्कूलों में कक्षा 1 से नियमित कक्षाएं लगेंगी।

स्कूल शिक्षा मंंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 1 अप्रैल से पहली से 8वीं तक स्कूल खोले जाएंगे। कोरोना के गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। बच्चों की संख्या बढ़ने पर दो पारी में क्लास लगाई जाएगी। बच्चों को स्कूल आने के लिये अभिभावकों की इजाजत जरूरी  होगी। उन्होंने कहा कि ज्यादा दिनों तक बच्चों को घर नहीं बैठा सकते।

आपको बता दें कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से साल 2020 में स्कूली शिक्षा प्रभावित रही है। छात्रों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने सभी स्कूल बंद रखे थे।