दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर एनकाउंटर मामले में चल रही जांच में चौबेपुर थाने के पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद जिले के एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है।
कानपुर जिले के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने अभूतपूर्व फैसला लेते हुए थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया। इसमें दारोगा से लेकर सिपाही तक सभी स्टाफ शामिल है। एसएसपी ने चौबेपुर थाने के सभी 68 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया है। माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई प्रशासन के द्वारा हो सकती है।
कानपुर के एसएसपी ने पुलिस लाइन से 10 पुलिसकर्मियों का तबादला कर चौबेपुर थाने में तैनाती दी है। नए पुलिसकर्मियों को चौबेपुर थाने में पोस्टिंग देने के पीछे की वजह चौबेपुर थाने के पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका होना माना जा रहा है। अब पूरे थाने में नया स्टाफ तैनात किया जाएगा। पुलिस की कई टीमें आतंकवादी विकास दुबे को पकड़ने में लगी हुई हैं।