रायपुर. मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में 27 और 28 जनवरी को सीजी गाइनेई एंडोकॉन 2024 आयोजित है. इसमें देश-विदेश के मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे. इसमें महिलाओं की स्त्री रोग से जुड़ी तमाम प्रकार की बीमारियों की सर्जरी निःशुल्क की जाएगी.

श्री बालाजी हॉस्पिटल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीरजा अग्रवाल ने बताया कि इसमें गर्भाशय, फाइब्रॉएड, ओवेरियन सिस्ट समेत अन्य की सर्जरी की जाएगी. इसके लिए 15 जनवरी से 20 जनवरी तक निशुल्क ओपीडी कैंप आयोजित है. जिसमें जांच में 50 प्रतिशत की छूट मरीजों को दी जाएगी.

मेडिकली फीट होने के बाद ही सर्जरी के लिए मरीजों का चयन किया जाएगा. इस दौरान अस्पताल में मरीजों से किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा. बता दें कि श्री बालाजी हॉस्पिटल प्रदेश का एक मात्र ऐसा अस्पताल है, जहां नार्मल और सीजेरियन डिलीवरी का कोई भी शुल्क गर्भवती या उनके परिवार से नहीं लिया जाता है. अस्पताल में नार्मल डिलीवरी और ऑपरेशन डिलीवरी से के 5 दिन तक का पूरा इलाज निःशुल्क है, यहां तक कि उन्हें दवाई का भी कोई चार्ज नहीं लगता है.