लखनऊ। अरुणाचल प्रदेश कैबिनेट के बाद अब यूपी के सभी विधायक अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. इस संबंध में विधानसभा स्पीकर यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में सूचना देते हुए सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है. सभी विधायक को अपनी पत्नी/पति को अयोध्या लेकर जा सकेंगे. सभी विधायकों को लखनऊ से बस के जरिए अयोध्या धाम ले जाया जाएगा. ये बस 11 फरवरी को लखनऊ विधानसभा से सुबह करीब आठ बजे रवाना होगी.

सपा में दोफाड़ की स्थिति आई नजर

बता दें कि इससे पहले विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद भी दिया गया था, इस दौरान राम मंदिर को लेकर क्या रुख अपनाया जाए, इसे लेकर पार्टी में ही दोफाड़ की स्थिति नजर आई. दरअसल राम मंदिर निर्माण और राललला की प्राण प्रतिष्ठा के इस प्रस्ताव को विधानसभा में पार्टी लाइन से परे ज्यादातर विधायकों ने समर्थन दिया. सपा के 108 में से 14 विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया, जबकि बाकी ने इसका समर्थन किया.

बीजेपी विधायक ने नाम सार्वजानिक करने की मांग

समाजवादी पार्टी के जिन 14 विधायकों ने राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित करने के प्रस्ताव के खिलाफ हाथ उठाए उन विधायकों को रामद्रोही कहा जाने लगा. बीजेपी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने तो स्पीकर से चौदह विधायकों के नाम सार्वजनिक करने की अपील की. त्रिपाठी ने कहा कि जो राम को नहीं मानते उनके बारे में जनता को बताना चाहिए.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को पिछले महीने एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने सभी विधायकों को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने की मांग की थी. उनकी ये मांग स्पीकर सतीश महाना ने मान ली है. फैसला हुआ है कि सभी विधायक अयोध्या जाएंगे. वे अपने साथ अपनी पत्नी को भी रामलला के दर्शन के लिए ले जा सकते हैं. तो अब सवाल उठता है कि क्या अखिलेश यादव भी अपने विधायकों संग अयोध्या जाएंगे? बता दें कि अखिलेश यादव के चाचा और समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव पहले ही कह चुके है कि हम बीजेपी वालों के साथ रामलला के दर्शन करने नहीं जा सकते. हमारी व्यवस्था अलग से हो. अब देखना दिलचस्प होगा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसे लेकर क्या फ़ैसला करते है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक