प्रयागराज. सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को निर्वाचन रद्द करने की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पूर्व सांसद घनश्याम लोधी ने नदवी के खिलाफ याचिका दाखिल की है. नदवी पर नामांकन पत्र में जानकारियां छिपाने का आरोप है. जस्टिस सीके राय की सिंगल बेंच में इस मामले में सुनवाई हुई. अब 21 अक्टूबर मामले की अगली सुनवाई होगी.
बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने नदवी के खिलाफ चुनाव याचिका दाखिल करते हुए नदवी की ओर से अपने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छिपाने की शिकायत की है. याचिका में इस आधार पर नदवी का निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है.
बता दें कि मोहिबुल्लाह नदवी रामपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद चुने गए हैं. वे समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं और नई दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद के इमाम भी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक