ललित सिंह. राजनांदगांव शहर के दिग्विजय कॉलेज के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु के तंजावुर की छात्रा लावण्या के लिए न्याय की मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री चिंटू सोनकर ने कहा कि मिशनरी स्कूल में अध्ययनरत छात्रा लावण्या फीस देने में असमर्थ थी, ऐसे में उसके माता-पिता को स्कूल में बुलाकर उन्हें धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया गया.

जिससे छात्रा और उसके माता-पिता प्रताड़ित थे. इसके बाद छात्रा ने अपनी जान दे दी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो. अपने प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का पुतला दहन किया. हाथों  में जस्टिस फार लावण्या का पोस्टर लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उसके लिए न्याय की मांग की है.