विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। जमीन विवाद के बाद महिला व उसके परिवार से मारपीट करने के मामले में कांग्रेसी नेता और उसके पिता के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. दरअसल, पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. कांग्रेसी के जिला संयुक्त महामंत्री हर्ष गोयल ने बंधी गांव की रहने वाली कोमलवती गौतम से जमीन सौदा किया था. इस दौरान पूरा पैसा देने के बाद जमीन रजिस्ट्री कराने की बात हुई थी, लेकिन हर्ष गोयल राजनीतिक पहुंच का दबाव बनाकर बिना रजिस्ट्री कराए जमीन पर दीवार खड़ा कर रहा था. जब कोमलवती ने इसका विरोध किया तो हर्ष गोयल ने उसे व उसके परिवार पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

इस घटना को अंजाम देने के साथ ही उसे जान से मारने तक की धमकी दी गई और मामले की पीड़िता ने जब रिपोर्ट लिखाने की बात कही तो दबंग कांग्रेसी नेता हर्ष गोयल ने अपने 8-10 साथियों के साथ जबरदस्ती घर में घुस गया और मारपीट करना लगा. मारपीट से  कोमलवती गौतम को गंभीर चोटें आई है. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पेंड्रा थाना सहित उच्च अधिकारियों से की है. पुलिस ने कांग्रेस के जिला संयुक्त महामंत्री हर्ष गोयल और और उसके पिता गोयल के खिलाफ 294, 323, 506 बी, 325 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पेण्ड्रा थाना प्रभारी के अनुसार, आवेदिका की शिकायत पर बयान के बाद अपराध पंजीबद्ध किया गया है. अभी आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है.