जयपुर. राजस्थान में अपने ही सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने वाले मंत्री को इसका नुकसान उठाना पड़ा. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित किया गया था. हालांकि अब सामान्य प्रशासन विभाग ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को आवंटित किया गया सरकारी आवास निरस्त कर दिया है.

बता दें कि यह बंगला उन्हें फरवरी 2023 में आवंटित किया गया था, लेकिन उन्होंने अब तक इसका कब्जा नहीं लिया था. नवंबर 2024 में मंत्री ने खुद इसे वापस लेने के लिए अनुरोध किया था. वहीं जुलाई 2024 में किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को इस्तीफा भी दिया था. इस पर अबतक कोई फैसला नहीं किया गया.

भजनलाल सरकार पर लगाया था फोन टैप करने का आरोप 

सरकारी आवास वापस लेने के फैसले से राजस्थान सरकार और किरोड़ी लाल मीणा के बीच जारी कोल्ड वॉर गंभीर हो रहा है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल ने लगाया था कि भजनलाल सरकार उनका फोन टैप कर रही है और उनके पीछे सीआईडी लगाई हुई है. इन आरोपों के बाद फरवरी 2025 में ही बीजेपी सरकार ने उन्हें नोटिस जारी किया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि उनसे गलती हो गई थी. अब फिर से इन आरोपों को दोहराया गया. 

सिविल लाइन पर चाहते थे आवास 

जीएडी ने शुरुआत में किरोड़ी लाल मीणा को सिविल लाइंस में बंगला नं. 14 आवंटित किया था, लेकिन वह आवास पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के परिवार के पास है. जिसके चलते उन्हें आवास नंबर-3 अलॉट किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किरोड़ी लाल मीणा न ही उन्हें दिए गए विभाग से खुश हैं और न ही आवंटित किए गए बंगले से. वह सिविल लाइंस पर ही आवास चाहते थे, जो उन्हें नहीं दिया गया. लेकिन किरोड़ी लाल मीणा ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया.

सरकारी गाड़ी कर दी थी वापस  

बता दें, किरोड़ी लाल मीणा ने अगस्त सराकरी गाड़ी भी वापस कर दी थी. मीणा बजट सत्र का हिस्सा भी नहीं बने और बीमारी का हवाला देकर विधानसभा सत्र में गैरमौजूद रहे.