सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड एवं डीएड संघ के बैनर तले आज शिक्षक भर्ती में चयनित परीक्षार्थियों ने छह सूत्रीय मांग को लेकर इंद्रावती भवन का घेराव किया. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया. संघ के अध्यक्ष दाऊद खान ने बताया कि 2019 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में था, इसे आकारण निरस्त कर फिर से दोहराया जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है.

हमारी मांग है कि पूर्व में पूर्ण हो चुकी सत्यापन दावा आपत्ति की प्रक्रिया को बहाल किया जाए और व्याख्याता संवर्ग की निराकरण सूची जारी कर अंतिम चयन सूची प्रकाशित किया जाए.

संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया में पृथक बुलावा पत्र और नियुक्ति पत्र देने की बजाए, विभाग की वेबसाइट पर एक साथ सारी डाली जाए, जिसे पारदर्शिता बनी रहे एवं अलग-अलग नियुक्ति से एक ही पद की परीक्षा में उत्तीर्ण असहमत अभ्यार्थियों के बीच वरिष्ठता की असमानता ना हो और समानता के अधिकार का भी उल्लंघन ना हो.

अभ्यर्थियों की ये 6 मांगें है-