कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने आज दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल की शुरुआत में हुए चुनावों में वोट चोरी और धांधली के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कई तथ्यों को उजागर करते हुए चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के गंभीर मामले उठाए। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों की पुष्टि की। दिल्ली AAP के नेता सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि नई दिल्ली जैसी हाई-प्रोफाइल सीट पर 42,000 वोट काटे गए और 10,000 से अधिक फर्जी वोट बनवाने की कोशिश की गई।

सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस साल की शुरुआत में हुई चुनाव प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ियों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पहले ही 42,000 वोट काटे गए थे, और उसके बाद भी मात्र 84 लोगों ने 4,000 से ज्यादा वोट कटवाने की अपील की थी। इसके साथ ही 10,000 से ज्यादा फर्जी वोट बनवाने की अपील की गई थी। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जिन लोगों के नाम पर वोट कटवाने या फर्जी वोट बनाने के लिए आवेदन दिए गए थे, उन्होंने चुनाव आयोग में आकर स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसी कोई आवेदन ही नहीं दी है। AAP का कहना है कि ये मामले चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाते हैं और इसके खिलाफ चुनाव आयोग को सख्त कदम उठाना चाहिए।

सरकारी स्कूलों के बच्चों को चश्मा उपलब्ध कराने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त; दिल्ली सरकार और MCD को जारी किया नोटिस

सौरभ ने कहा कि पिछले 11 साल से फर्जी तरीके से देशभर में वोट काटे जा रहे हैं, और लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि जब अरविंद केजरीवाल ने फर्जी तरीके से वोट काटने के मामले का खुलासा किया था, तब देशभर में इसका व्यापक चर्चा हुई थी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने कहा कि जिन लोगों ने वोट काटने की अर्जी दी है, उन्हें बुलाया जाएगा। इस दौरान 11 लोग आए और उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी के भी वोट काटने की अपील नहीं की है।

AAP के दिल्ली संयोजक ने कहा कि हमारी शिकायतों के बावजूद तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त और शायर राजीव कुमार ने कोई जांच नहीं कराई और कोई कार्रवाई नहीं ली, केवल घटिया शायरी सुनाते रहे।

डूसू चुनाव में हंगामा: NSUI-ABVP में आरोप-प्रत्यारोप, EVM पर गड़बड़ी का आरोप

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पहले ही 42,000 वोट काटे गए थे, इसके अलावा केवल 84 लोगों ने 4,000 से अधिक वोट कटवाने की अपील की, और 10,000 से अधिक फर्जी वोट बनवाने की कोशिश की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 11 साल से देशभर में फर्जी तरीके से वोट काटे जा रहे हैं और लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फर्जी तरीके से वोट काटने के मामले का खुलासा किया था, तब सबूतों के साथ यह मुद्दा चुनाव आयोग के सामने रखा गया था। उस समय देशभर में इस मामले पर काफी चर्चा हुई थी।

आज, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक विधानसभा सीट पर गलत तरीके से वोट काटे जाने के संबंध में प्रेस वार्ता की और कई तथ्यों को सामने रखा। दिल्ली AAP का कहना है कि राहुल गांधी के द्वारा उठाया गया मुद्दा लगभग 9 महीने पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही सबूतों के साथ चुनाव आयोग के सामने रखा गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक