Noida News. ग्रेटर नोएडा. यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ का पद रिक्त होने की वजह से मेडिकल डिवाइस पार्क के भूखंड आवंटन को लेकर इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि छोटे भूखंड का आवंटन बुधवार को लॉटरी के माध्यम से होगा. भूखंड आवंटियों को कब्जे के दो साल के अंदर काम शुरू करना होगा.

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किया जा रहा है. मेडिकल डिवाइस पार्क में पूर्व में 59 भूखंड का आवंटन हो चुका है. प्राधिकरण ने 49 भूखंड की योजना जून में निकाली थी. इस योजना में चार हजार वर्गमीटर तक के भूखंड का ड्रा लाटरी के माध्यम से गुरुवार को किया जाएगा. जबकि चार हजार वर्गमीटर से बड़े छह भूखंड के आवंटन में अभी थोड़ा समय लग सकता है.

दरअसल, सीईओ की अध्यक्षता में गठित समिति को आवेदक का साक्षात्कार कर आवंटन का अधिकार है. लेकिन डॉ. अरुणवीर सिंह का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. इसलिए सीईओ की नियुक्ति तक साक्षात्कार होना संभव नहीं है. प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह का कहना है कि चार हजार वर्गमीटर तक के भूखंडों का आवंटन लॉटरी के जरिए गुरुवार को किया जाएगा.