एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. अपनी एक्टिंग के कारण वह करोड़ों लोगों के दिल पर राज करते हैं. अनकी एक झलक पाने के लिए आज लोग पागल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) कभी NASA में काम करना चाहते थे. ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने सबसे ज्यादा कमाई कर साबित कर दिया कि अल्लू भी एक्टिंग के मामले में किसी से कम नहीं हैं.
NASA में काम करना चाहते थे अल्लू
बता दें कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का जन्म चेन्नई में हुआ था. उनके पिता तेलुगु फिल्मों के बड़े प्रोड्यूसर थे. इसके बाद वह परिवार के साथ हैदराबाद में शिफ्ट हो गए. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. उनके सपने भी बाकी बच्चों के जैसे ही थे. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का सपना था कि वो NASA में काम करें. इसके बाद एक्टर ने एनिमेशन में पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह कुछ दिन तक विजुअल इफेक्ट सुपरवाइजर रहे. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
एक्टिंग का सफर
वहीं, उनकी फैमिली में सभी फिल्मी दुनिया के दिग्गज थे. उनके दादा और पिता फिल्मों की दुनिया से जुड़े ही थे. वहीं उनके फूफा चिरंजीवी साउथ के सुपरस्टार हैं. परिवार में सबको फिल्मी दुनिया में देख अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया. लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने मुंबई जाकर एक्टिंग का कोर्स भी किया. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
कैसे मिली पहचान?
मुंबई से लौटने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने फिल्म गंगोत्री (Gangotri) से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. वहीं इससे उन्हें पहचान भी नहीं मिल पाई थी. इसके बाद उन्हें तेलुगु की आर्या मूवी से पहचान मिली. ये मूवी सिनेमाघरों में हिट साबित हुई. इसके डायरेक्टर सुकुमार ही थे. इसके बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कई हिट मूवीज दी. वहीं फिल्म पुष्पा के बाद से तो वो हिंदी सिनेमा में भी वह छा गए. आज पुष्पा के सीक्वल ने सभी रिकॉर्ड तोड़ अल्लू को टॉप एक्टर बना दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक