रायपुर. लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान में आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की भी सक्रिय भागीदारी रही. लोकतंत्र के इस महापर्व में छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीईओ सुब्रत साहू के नेतृत्व में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आहुति दी.

गौरतलब है कि 11 अप्रैल को एक, 18 अप्रैल को तीन लोकसभा सीटों के बाद 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की शेष सात लोकसभा सीटों में मतदान हुआ. तीनों चरणों का चुनाव बिना किसी बाधा के एक-दो घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. धुर नक्सली इलाके से लेकर पहाड़ी इलाकों के साथ महज चार मतदाताओं वाले मतदान केंद्र में निर्वाचन की जिम्मेदारी बिना की कठिनाई के पूरी की. इनकी मेहनत का फल आम जनता को 23 मई को मिलेगा.