राकेश चतुर्वेदी/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी मिशन-2023 की तैयारी में जुटी हुई है. भोपाल पहुंचे 230 बाहरी विधायकों का प्रशिक्षण हुआ. विधायकों को कहा गया है कि 2023 के साथ 2024 की तैयारियों की भी रिपोर्ट बनाएं. किसी की दवाब में नहीं आना है, जो सही हो वही बताया जाए. हर बिंदू कागज पर लिखित होना चाहिए. इसके साथ ही विधानसभाओं में सांसदों की स्थिति भी देखने की जिम्मेदारी दी गई है. सॉफ्टवेयर के जरिए अमित शाह को रिपोर्ट भेजेंगे.
धाार्मिक प्रवृत्ति वाले दूसरे दलों के नेताओं से भी मिलें- बीजेपी
बाहरी विधायकों को कहा गया है कि धाार्मिक प्रवृत्ति वाले दूसरे दलों के नेताओं से भी मिलें. अपने निजी संपर्कों से ऐसे लोग खुद तलाशें. ऐसे लोगों के घर अकेले जाएं. बीजेपी को लेकर उनकी राय जानें. जहां स्थानीय नेता न ले जाएं वहां जरूर जाएं. कार्यकर्ताओं को बराबरी से बैठाएं और साथ में खाना खाएं.
दवाब में न आएं, जो सही हो वही बताएं
बीजेपी की बैठक में बाहर से आए 230 विधायकों की विधानसभा की रिपोर्ट तैयार करने के लिए गाइडलाइन तय की गई है. उनसे साफ-साफ कहा गया है कि विधानसभाओं में किसी के प्रभाव में नहीं आना है. किसी के दवाब में नहीं आना है. जो सही स्थिति हो वही बताना है. हर बिंदू कागज पर लिखित होना चाहिए. क्षेत्र में विधायक बनकर नहीं कार्यकर्ता बनकर बात करें. मुलाकातों की सूची में निष्पक्ष लोगों के नाम जरूर हों. बीजेपी कार्यकर्ताओं से बराबरी से बैठकर बात करें.
विधानसभाओं में सांसद की स्थिति भी देखें विधायक
इसके अलावा बैठक में विधायकों को एक और जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभाओं में सांसद की स्थिति भी देखने कहा गया है. उस विधानसभा में सांसद कितने मजबूत ये देखकर भी आना है. 2023 के साथ 2024 की तैयारियों की भी रिपोर्ट बनाएं. 29 अगस्त से पहले विधायकों को रिपोर्ट सौंपनी होगी. यह रिपोर्ट सीधे अमित शाह को सौंपी जाएगी.
प्रशिक्षण में बीजेपी के प्रवासी विधायकों को मिले निर्देश
यह सिर्फ 2023 नहीं बल्कि 2024 इलेक्शन की भी तैयारी है. चुनाव के साथ संबंधित प्रभार क्षेत्रों में संगठन के कामों पर जोर दें. बूथ स्तर की बैठक करें, पन्ना प्रमुखों से फीड बैक लें. केंद्र के साथ राज्य की योजनाओं का पूरा खाका संबंधित विधानसभा में जुटाएं. चुनाव से जुड़ी समितियों के अलावा पदाधिकारियों के साथ बैठकें करें. विधानसभा स्तर पर असंतुष्ट नेताओं कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर तालमेल बनाएं.
सॉफ्टवेयर से भेजेंगे रिपोर्ट
रिपोर्ट केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर की व्यवस्था की गई है. जिससे विधायक रिपोर्ट भेजेंगे. रिपोर्ट भेजने के लिए बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर की भी प्रवासी विधायकों को जानकारी दी गई. आगामी चुनावों तक संबंधित प्रभार क्षेत्रों में अनिवार्य तौर पर प्रभारियों को रहना होगा. अलग अलग समाज, संगठन, जाति वर्ग से भी संवाद का निर्देश दिया गया है. हारी हुई सीटों या सर्वे में चुनौती वाली सीटों पर अतिरिक्त विधायक भी साथ होंगे.
असंतुष्ट नेताओं की गतिविधियों पर भी नजर
सरकार की योजनाओं और विकास के कार्यों को लेकर क्षेत्रों के फीडबेक भी लें और इसकी जानकारी भी पहुंचे. ताकि सुधार किया जा सके. स्थानीय स्तर की मिसमैनेजमेंट को भी देखने का जिम्मा दिया गया है. असंतुष्ट नेताओं की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे. अन्य पार्टियों की वर्चस्व की पारंपरिक सीट या वर्चस्व की सीटों को लेकर संभागीय संगठन टीम का भी गठन होगा. इस टीम में प्रवासी विधायकों के अलावा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी को भी जिम्मेदारी दी जाएगी. विधानसभा क्षेत्र में कोऑर्डिनेशन के लिए भी केंद्रीय संगठन संभागीय प्रभारी नियुक्त करेंगे. कई विधानसभाओं के लिए विशेषण रणनीति भी तैयार की जा रही है और कुछ की कर ली गई है. जिस समय आने पर साझा किया जाएगा.
बीजेपी को जीतना और जमीनी हकीकत से संगठन को रूबरू कराना उद्देश्य- विधायक
प्रशिक्षण के बाद यूपी के मीरगंज से विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि सिर्फ 2023 नहीं 2024 के चुनाव की तैयारी में बीजेपी है. प्रशिक्षण में कई बिंदुओं पर अहम जिम्मेदारी मिली है. योजना क्रियान्वयन के अलावा बूथ मैनेजमेंट से लेकर पन्ना प्रमुख तक की जिम्मेदारी मिली है. पार्टी कार्यकर्ता से लेकर संगठन और जनता तक संवाद करेंगे. हमारी अपनी गोपनीय रिपोर्ट होगी. सर्वे जैसी नहीं कोई बात नहीं है. जो कुछ नाराज है, उनसे भी बातचीत करेंगे. लंबे समय से चुनावी अनुभव रखने वाले विधायकों को जिम्मेदारी मिली है. संबंधित विधानसभाओं के प्रभारी पूरा स्कैन करेंगे. बीजेपी को जीतना और जमीनी हकीकत से संगठन को रूबरू कराना ही हमारा उद्देश्य है.
एमपी के विधायक और बाहरी विधायकों का गणित और काम
बाहरी विधायक देखेंगे कि मौजूदा विधायकों की स्थिति क्या है ? विधायकों के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी कितनी है, इसे कैसे दूर किया जा सकता है. अन्य कौन-कौन और दावेदार हैं. जिलाध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के मंडलों के अध्यक्षों का भी फीडबैक लेंगे. हारी सीट हथियाने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए ? भीतरघात की स्थिति समझेंगे, ऐसे दावेदारों की ताकत व कमजोरियों की जानकारी जुटाई जाएगी. दूसरे दलों से आए नेताओं को लेकर अलग से रिपोर्ट तैयार होगी. गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के सभी विधायक हैं. 20 से 26 अगस्त तक सभी विधानसभा का दौरा करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक