कुमार इंदर,जबलपुर। दिवंगत जनसंघ के नेता सुभाष चन्द्र बनर्जी के जन्मशताब्दी के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने लोहिया पुल स्थित जनसंघ के दिवंगत नेता सुभाषचंद्र बैनर्जी की मूर्ती का अनावरण किया. यही नहीं सीएम ने इस मौके पर पौधा रोपण भी किया. सीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे महान नेता की मूर्ती का अनावरण करने का मौका मिला.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत जनसंघ के नेता सुभाष चंद्र बनर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बनर्जी जनसंघ के ऐसे नेता थे जिनका पूरा परिवार संघ के प्रति समर्पित था. सीएम ने कहा कि यह उन्हीं की देन है कि जबलपुर में संघ और पार्टी का इतना विस्तार हो सका. जबलपुर में दिवंगत सुभाष बनर्जी का अभूतपूर्व योगदान और उनकी तपस्या के कारण जनसंघ और पार्टी यहां स्थापित हो सकी. सीएम ने कहा कि 10 साल तक उन्होंने प्रचारक का काम किया. जिसमें उनके परिवार का भी अभिन्न योगदान रहा.

MP में 230 बाहरी विधायकों का डेरा: विधानसभाओं का चप्पा-चप्पा नापेंगे, हार्दिक पटेल बोले- जमीनी नब्ज को पहचान कर शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएंगे

लोहिया पुल में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के मानस भवन पहुंचे, जहां पर दिवंगत सुभाष चंद्र बनर्जी के याद में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस परिवार ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया. ऐसे महान नेता के चरणों में नमन करता हूं. सीएम ने कहा कि, सुभाष चंद्र बैनर्जी की मूर्ती राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरित करने वाली मूरत है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus