अलवर. राजस्थान के अलवर में भाजपा सांसद महंत बालकनाथ और डीएसपी के बीच जमकर कहा सुनी हो गई। गुस्साए सांसद ने डीएसपी को धमकाते हुए यहां तक कह दिया कि तुम्हें चैन से सोने नहीं दूंगा। दरअसल पिछले दिनों हिस्ट्रीशीटर व इनामी बदमाश विक्रम उर्फ लादेन पर हुए जानलेवा हमला किया गया था। इसी मामले में रविवार को बहरोड़ पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। युवकों को हिरासत में लिए जाने से नाराज सांसद बालकनाथ थाने पहुंच गए। उनके साथ भीड़ भी अंदर चल गई और नारेबाजी करने लगी। इसे लेकर सांसद और डीएसपी राव आनंद के बीच जमकर कहासुनी हो गई।

पूछताछ के लिए लाई थी पुलिस
थाने के अंदर गरम माहौल में झड़प जैसी स्थिति बन गई और जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस के अनुसार लादेन पर हमले के आरोपित छात्रसंघ के कार्यक्रम में भी मौजूद थे। उनसे सम्पर्क और सहयोग करने के मामले में पुलिस कस्बे के चारों लोगों को पूछताछ के लिए रविवार सुबह थाने लाई थी। इस बात से नाराज भाजपा और कांग्रेस के नेता थाने में एकत्र होकर विरोध जताने लगे। सांसद ने डीएसपी से कहा कि तुम पुलिस की वर्दी में गुंडे हो, जो विधायक की चमचागिरी करते हैं।

चैन की नींद नहीं सोने दूंगा
गुस्साए सांसद ने मीडिया के माध्यम से डीएसपी को चैन की नींद नहीं सो पाने की चेतावनी दी। डीएसपी राव ने बताया कि चार लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया, लेकिन सांसद ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई। वहीं थाने में घुसकर भीड़ ने भी जमकर हंगामा किया।