रायपुर. युवा उद्योगपति अमन शर्मा को वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में मुख्यमंत्री डॉ भूपेश बघेल ने सम्मानित किया. उन्हें मुख्यमंत्री ने बिजनेस आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया.

 अमन ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि ये सम्मान उन्हें एक भव्य वेयर हाउस बनाने के लिए मिला है. उन्होंने बताया कि सन एंड सन ग्रुप द्वारा प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा वेयर हाउस है. इस वेयर हाउस से प्रदेश के हजारों व्यवसायियों को लाभ मिलेगा. अमन ने बताया कि ये कुल प्रोजेक्ट 65 एकड़ का है. इसमें पहले फेस में करीब 35 एकड़ और दूसरे फेस में 30 एकड़ का काम किया जाना है. बता दें कि वे सन एंड सन ग्रुप के डायरेक्टर श्याम शर्मा के सुपुत्र है.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में अमन ने बताया कि 12 वीं तक की पढ़ाई राजकुमार कॉलेज में करने के बाद वे मास मीडिया की पढ़ाई करने मुंबई के एचआर कॉलेज गए.

 इसके बाद मास्टर डिग्री उन्होंने अमेरिका के हल्ट बिजनेस स्कूल से ली है. इसके बाद वे बिजनेस में परिवार के साथ जुड़ गए. इस सम्मान का पूरा श्रेय उन्होंने अपने दादा स्व. बृजमोहन शर्मा, बड़े भाई संदीप शर्मा और पूरे परिवार के साथ साथ सन एंड सन परिवार को दिया है.