Amar Patnaik joins BJP: भुवनेश्वर. वरिष्ठ बीजद नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अमर पटनायक आज भुवनेश्वर स्थित पार्टी मुख्यालय में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका पार्टी में स्वागत किया.

Also Read This: क्या वी.के. पांडियन की पत्नी सुजाता कार्तिकेयन बीजद में होंगी शामिल? श्रीमयी मिश्रा की ‘टाइटैनिक’ पोस्ट ने बढ़ाई सियासी हलचल

Amar Patnaik joins BJP
Amar Patnaik joins BJP

भाजपा में शामिल होने के बाद पटनायक ने कहा कि वह भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य राष्ट्र निर्माण के लिए खुद को समर्पित करना है.

अमर पटनायक ने कहा, “मैंने राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा है. पार्टी मुझे जो भी ज़िम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊँगा.”

Also Read This: नुआपड़ा उपचुनाव में तेलंगाना के मुख्यमंत्री संभालेंगे कांग्रेस का प्रचार का मोर्चा

Amar Patnaik joins BJP. नुआपड़ा उपचुनाव से कुछ ही दिन पहले लिया गया यह कदम बीजद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. हाल ही में जय ढोलकिया के पार्टी छोड़ने के बाद अब अमर पटनायक का भाजपा में शामिल होना बीजद के लिए एक और बड़ा झटका है. पटनायक का भाजपा में आना इस बात का संकेत देता है कि पार्टी उनकी नीतिगत समझ और प्रभावशाली छवि का लाभ उठाकर राज्य में अपनी स्थिति को और मज़बूत करना चाहती है.

Also Read This: आंध्र प्रदेश मंदिर हादसा: भगदड़ में गंजम की महिला श्रद्धालु की दर्दनाक मौत