रायपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के मंत्री अमरजीत भगत ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से बात की. उन्होंने ये बात
विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. उन्होंने छत्तीसगढ़ में हित में कई मांगे केंद्र के सामने रखी.

अमरजीत भगत ने राज्य में चलाए जा रहे राहत शिविरों के लिए 15 हज़ार मैट्रिक टन चावल एवं 5000 मैट्रिक टन दालें रियायती दर पर उपलब्ध कराने की मांग रखी.

अमरजीत भगत ने पासवान से ये भी कहा कि अन्त्योदय श्रेणी के राशन कार्ड और प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्ड के लिए भारत सरकार से शक्कर मांगा.

उन्होंने अन्य राज्यों में खाने के संकट को देखते हुए सेन्ट्रल पुल में 31 लाख मीट्रिक टन चावल लेने को कहा. एभी केंद्रीय पूल में 24 लाख मीट्रिक टन चावल लिया जा रहा है.

अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ के करीब साढ़े इक्यावन लाख कार्डधारियों को 3 माह तक निःशुल्क चावल एवं चना प्रदाय करने की योजना को अगले छः माह के लिए बढ़ाने को कहा. जिससे गरीब परिवारों को समर्थन मिल सके.