रायपुर.  पत्थरगड़ी मामले में जांच करने वाले आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत ने Lalluram.com से बातचीत में कहा कि जशपुर इलाके में भाजपा,  जूदेव सेना, आरएसएस के लोगों का आतंक है. यहां के आदिवासी प्रताड़ित हो रहे हैं. सरकार की योजनाओं से आदिवासी वंचित है. न तो गांवों में सड़क है, न बिजली न पानी है. जिन गांवों का हमारी जांच समिति ने दौरा उसमे बटूंगा, बछराव शामिल है. यहां गांव वालों ने बताया कि उनका कोई भी काम संविधान के विपरीत नहीं है. उन्होंने अपने अधिकारों की बात एक स्मारक के रूप में स्थापित किया है. ताकि उनकी आने वाली पीढ़ी उसे याद रख सके. सभी लोग गांव में पत्थरगड़ी के समर्थन में दिखे गिनती के लोग विरोध करने वाले थे. गांव वालों ने बताया कि पत्थरगड़ी को भाजपा, जूदेव सेना और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने तोड़ा है इसमें गांव वाले शामिल नहीं थे सभी लोग बाहरी थे. उनका कहना है कि गांव में किसी भी तरह से धर्मांतरण नहीं हो रहा है. आदिवासियों को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

भाजपा ने किया पलटवार

इधर कांग्रेस के इन आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस से सवाल किया है कि पहले कांग्रेस साफ करे कि क्या वो पत्थरगड़ी कर रहे लोगों के साथ है या नहीं . इसके बाद उपासने ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को विकास से दूर रखना चाहती है. साथ ही अलगाववादी ताकतों का सपोर्ट करती है. पत्थरगड़ी के मुद्दे पर इस समय जमकर सियासत हो रही है. दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी हो रही है.