दिल्ली. पिछले दो साल से बाबा अमरनाथ के दर्शन को उत्सुक श्रद्धालुओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 30 जून से भक्त बाबा के दर्शन कर पाएंगे. इसके लिए 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है. ये जानकारी एसएएसबी (श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड) ने ट्वीट कर दी है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ट्वीट किया है कि सभी श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए 11 अप्रैल से पंजीयन करा सकते हैं. ये यात्रा 43 दिनों तक चलेगी. जिसका समापन 11 अगस्त 2022 को होगा. श्रद्धालु अलग-अलग तरिकों से पंजीयन करा सकते हैं. जो इस प्रकार हैं-

एडवांस रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
ग्रुप रजिस्ट्रेशन 
NRIs रजिस्ट्रेशन
ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन

वहीं यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालु http://jksasb.nic.in/register.aspx वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं. साथ ही हेलीकॉप्टर यात्रा के अलावा दो अतिरिक्त मार्ग से 10 हजार श्रद्धालु हर दिन यात्रा कर सकेंगे. इसका रजिस्ट्रेशन भी श्राइन बोर्ड के मोबाइल ऐप के जरिए किया जा सकता है. यात्रा के दौरान लगने वाले मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए श्रद्धालु www.shriamarnathjishrine.com वेबसाइट पर जाकर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस वेबसाइट पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य संस्थानों की सूची दी गई है.

रजिस्ट्रेशन के लिए लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स-
श्राइन बोर्ड द्वारा दिए गए फॉर्मेट में भरा गया आवेदन पत्र
निश्चित समय में डॉक्टर या मेडिकल संस्थान से प्राप्त मेडिकल सर्टिफिकेट
4 पासपोर्ट साइज फोटो

जरूरी जानकारी-
5 से ज्यादा और 50 से कम श्रद्धालु ग्रुप रजिस्ट्रेशन (समूह पंजीयन) करा सकते हैं. 
NRI श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन उनके द्वारा चयनित दिन और रूट के कोटा के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा. 
NRIs के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी है. वे अपना सर्टिफिकेट [email protected] पर मेल कर सकते हैं. 
अग्रिम पंजीकरण (एडवांस रजिस्ट्रेशन) न होने पर श्रद्धालु जम्मू और श्रीनगर में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.