शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के विजयी की अधिकृत घोषणा हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया है। इसी के साथ ही कांग्रेस द्वारा पुनर्मतगणना की मांग खारिज कर दी है। प्रमाण पत्र लेने के बाद कमलेश प्रताप शाह और सांसद विवेक बंटी साहू ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और पार्टी नेतृत्व को दिया है।

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धीरन शाह को 3252 मतों से परास्त किया है। यह उपचुनाव कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने के बाद हुआ है। प्रदेश में बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह के संसद बनने और विजयपुर के रामनिवास रावत और बीना से निर्मला सप्रे के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव होंगे।

अमरवाड़ा उपचुनाव में खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह को दी शिकस्त,

अमरवाड़ा जीत पर बीजेपी कार्यालय में जश्नः सीएम डॉ मोहन ने कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय,

कांग्रेस के गढ़ में मिली शिकस्त: खाते में जुड़ी एक और हार, अमरवाड़ा में दिग्गजों के दौरों के बाद भी हारे, प्रशासन पर फोड़ा ठीकरा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m