रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टमाटर के दाम में भारी वृद्धि होने पर शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक जाकर टमाटर खरीदने के लिए लोन की मांग की.
अभिषेक कसार ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का दावा कर सत्ता में आये नरेंद्र मोदी, पिछले 9 सालों में महंगाई नियंत्रित करने में असफल साबित हुए जो टमाटर 5-10 रुपये प्रति किलो बिका करता था. आज उसके दाम 140 रुपये प्रति किलो पार हो गए है. डॉलर से भी दोगुना हुआ टमाटर अच्छे दिनों का ख़्वाब दिखाकर पीएम मोदी ने आम जनता की पहुंच से टमाटर को दूर कर दिया. इसलिए हमारी मांग है टमाटर खरीदने के लिए लोन दिया जाना चाहिए.
इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला महासचिव शदाद ख़ान, रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष नवाज़ ख़ान, प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन श्रीवास्तव, रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष हैदर अली, रायपुर पश्चिम विधानसभा महासचिव पंकज सिंह, रायपुर दक्षिण विधानसभा महासचिव प्रवाह नासरे, रायपुर उत्तर विधानसभा महासचिव अब्दुल मलिक, हर्ष भास्कर, रिंकु उपस्थित थे.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें