ओटीटी प्लेटफॉर्म, प्राइम वीडियो ने बूधवार को अपनी फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ (Sharmajee Ki Beti) का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है. साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, और सैयमी खेर इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म को ताहिरा कश्यप खुराना ने लिखा और निर्देशित किया है.
अप्लॉस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ (Sharmajee Ki Beti) को 28 जून के दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म अलग-अलग परिवारों से आने वाली मध्यवर्गीय महिलाओं की अनेक पीढ़ीयों की कहानी के भीतर आकांक्षाओं, सपनों और समझदार बनने के पलों को दर्शाएगी. Read More – Shatrughan Sinha के घर पर घरजमाईं बनकर रहेंगे Zaheer Iqbal, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा …
रिलीज हुआ ‘शर्मा जी की बेटी’ का ट्रेलर
बता दें कि फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ (Sharmajee Ki Beti) के ट्रेलर को अमेजॉन प्राइम वीडियो के X पर लॉन्च किया गया. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘पांच आपस में गुंथी जिंदगियां, पांच सशक्त महिलाएं, नियति से बंधी पाँच खूबसूरत कहानियां.’ फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया कि तीन महिलाएं कैसे अपने अलग-अलग जीवन को एक-दूसरे से जोड़ती है. सभी का सरनेम ‘शर्मा’ है लेकिन सभी की अपनी-अपनी परेशानी हैं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
इस फिल्म की लेखिका और निर्देशक ताहिरा कश्यप खुराना ने कहा, ‘शर्माजी की बेटी’ (Sharmajee Ki Beti) मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. यह फिल्म मेरे लिए केवल इसलिए खास नहीं है क्योंकि यह मेरे निर्देशन की पहली फिल्म है. इस फिल्म ने मुझे मेरे दिल के बहुत करीब रहने वाले विषय – महिला सशक्तिकरण – को और भी बेहतर ढंग से जानने का मौका दिया है. यह हल्की-फुल्की, व्यंगात्मक कहानी मध्यम वर्ग की महिलाओं के रोज़मर्रा के संघर्षों, जीत और विविध अनुभवों को प्रस्तुत करती है. हर किरदार मेरी खुद की यात्रा के एक हिस्से को दर्शाता है, जो इसे बेहद व्यक्तिगत बना देता है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक