मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस का अजब-गजब कारनामा सामने आया है. यहां पुलिस पर 6 क्विंटल गांजा गायब करने का आरोप लगा है. पुलिस ने कई मामलों में 581 किलो गांजा जब्त किया था. कोर्ट के पूछे जाने पर पुलिस ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया. पुलिस ने कोर्ट से कहा कि 581 किलो गांजा चूहे खा गए.
दरअसल, शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 581 किलो गांजा पकड़ी थी, लेकिन यूपी के चूहे भी अजब हैं. गांजे की पूरी खेप को मालखाने से चूहे साफ कर गए. चूहों के गांजा खा जाने का खुलासा ADJ सप्तम की अदालत में मांगी गई रिपोर्ट के बाद हुआ है.
शेरगढ़ पुलिस ने 386 किलो गांजे की खेप को पकड़ा था. 2018 में हाईवे थाना पुलिस ने 195 किलो गांजे की खेप के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. गांजे की खेप को सील मुहर के साथ थाने के मालखाने में जमा करवा दिया गया था. इसी में से नमूने के तौर पर कुछ गांजे को अदालत में आरोपियों के साथ पेश किया गया था.
मामले में गांजे की तस्करी में संलिप्त इन सभी आरोपियों का ट्रायल एडीजे सप्तम संजय चौधरी की अदालत में चल रहा है. इसी बीच कोर्ट ने थाने के मालखाने में जमा गांजे के सील मोहर पैकेट भी अदालत में लाने के लिए आदेश दिए.
शेरगढ़ और हाईवे थाना प्रभारियों ने अदालत में पेश रिपोर्ट में कहा कि थाने के मालखाने में रखे हुए गांजे को चूहे खा गए हैं. लिहाजा गांजे की खेप को अदालत के सामने पेश नहीं किया जा सकता है.
थाना प्रभारी ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि थाने में कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां पर रखे माल को चूहों से बचाया जा सके. लिहाजा जो थोड़ा बहुत गांजा बचा भी था उसे नष्ट कर दिया गया.
यह जवाब जानकर कोर्ट ने SSP को निर्देशित किया है कि वह मालखाने में पल रहे चूहों पर अंकुश लगाए और प्रभावी कदम उठाए. कोर्ट ने मामले में दोनों थानों के पुलिस को सुबूत पेश करने के लिए 26 नवंबर की तारीख दी है.
इसे भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य को करीबी बताने पर भड़के शिवपाल, बोले- “वो मेरा शिष्य तो दूर, चेला भी नहीं”
माफिया मुख्तार के साले से ED करेगी पूछताछ, शरजील और अनवर शहजाद के बयानों का होगा मिलान
इनकम टैक्स विभाग में फर्जी नियुक्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 8 लोग गिरफ्तार
हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब, पुलिस भी देख रह गई दंग, हैरान कर देने वाला हुआ खुलासा…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक