लासएंजिल्स। अमेजन ने मीडिया जगत में हाल के दिनों में सबसे बड़ी खरीदी करते हुए फिल्म कंपनी एमजीएम को 8.45 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. हॉलीवुड के पुराने फिल्म निर्माण कंपनियों में से एक एमजीएम (मेट्रो-गोल्डवायन-मेयर) के पास जेम्स बॉंड के फिल्म अधिकार हैं.

एमजीएम कुछ महीनों से खरीदार की तलाश में था, और यह तलाश अमेजन के सामने आने से खत्म हो गई. एमजीएम के चेयरमैन केविन उल्रीज ने बयान जारी कर बताया कि मैं बहुत गौरान्वित हूं कि एमजीएम का शेर, जो हॉलीवुड के स्वर्णिम काल का प्रतीक है, अपनी ऐतिहासिक कहानियां जारी रखेगा.

एमजीएम के पास जेम्स बॉंड के अलावा रॉकी, द पिंक पैंथर और लीगली ब्लांड के अलावा लोकप्रिय टीवी सीरियल फार्गो और द हैंडमेड्स टैली के अधिकार हैं. बताते चलें कि यह एमेजन की दूसरी सबसे बड़ी खरीदी है. इसके पहले अमेजन ने वर्ष 2017 में होल फूड को 13.7 बिलियन डॉलर में खरीदा था.