![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Amazon Fraud Case: ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन ने कई मामलों में लोगों की जिंदगी आसान बना दी है, लेकिन साथ ही धोखाधड़ी के मामलों में भी इजाफा हुआ है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया, जहां एक युवक ने Amazon से ₹22,950 का मोबाइल फोन ऑर्डर किया, लेकिन डिलीवरी में उसे मोबाइल की बजाय साबुन मिला।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/12/Rajasthan-News-8.jpg)
कोटा के किशोरपुरा इलाके के रहने वाले आरिफ हुसैन ने 23 जून को क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन ऑर्डर किया था। करीब पांच दिन बाद डिलीवरी बॉय ने सामान घर पर पहुंचाया और ओटीपी लेने के बाद चला गया। लेकिन जब आरिफ ने पैकेट खोला, तो उसमें मोबाइल की जगह नहाने वाला साबुन निकला।
ठगी का शिकार होने के बाद आरिफ ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा, उन्होंने Amazon को भी बार-बार मेल किया, लेकिन न तो कंपनी ने संतोषजनक जवाब दिया और न ही पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई की। Amazon का कहना है कि उनकी ओर से सही प्रोडक्ट भेजा गया था।
आरिफ का कहना है कि वह पिछले 5 महीनों से कभी पुलिस थाने, कभी चौकी, और अब साइबर थाने के चक्कर काट रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मामले की शिकायत जिला एसपी से की, जिसके बाद उन्हें साइबर थाने भेजा गया।
पढ़ें ये खबरें
- Delhi Election Results 2025: चुनाव आयोग का चौंकाने वाला आंकड़ा, जानें EC ने शुरुआती रूझानों में किसे दिया बहुमत
- Milkipur By Election Result : मिल्कीपुर में भाजपा का दबदबा, सपा प्रत्याशी की हालत खराब, बीजेपी प्रत्याशी 22122 वोटों से आगे
- Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को दें Surprise, बनाने Heart Shape का Red Velvet Cake…
- गौतम अडानी ने अपने बेटे की शादी में लिया सेवा का संकल्प, सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपए किया दान
- Illegal Immigrants: अमेरिका से 487 अवैध अप्रवासी भी होंगे डिपोर्ट, सरकार को 298 की दी गई जानकारी, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?