Amazon Fraud Case: ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन ने कई मामलों में लोगों की जिंदगी आसान बना दी है, लेकिन साथ ही धोखाधड़ी के मामलों में भी इजाफा हुआ है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया, जहां एक युवक ने Amazon से ₹22,950 का मोबाइल फोन ऑर्डर किया, लेकिन डिलीवरी में उसे मोबाइल की बजाय साबुन मिला।

कोटा के किशोरपुरा इलाके के रहने वाले आरिफ हुसैन ने 23 जून को क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन ऑर्डर किया था। करीब पांच दिन बाद डिलीवरी बॉय ने सामान घर पर पहुंचाया और ओटीपी लेने के बाद चला गया। लेकिन जब आरिफ ने पैकेट खोला, तो उसमें मोबाइल की जगह नहाने वाला साबुन निकला।
ठगी का शिकार होने के बाद आरिफ ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा, उन्होंने Amazon को भी बार-बार मेल किया, लेकिन न तो कंपनी ने संतोषजनक जवाब दिया और न ही पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई की। Amazon का कहना है कि उनकी ओर से सही प्रोडक्ट भेजा गया था।
आरिफ का कहना है कि वह पिछले 5 महीनों से कभी पुलिस थाने, कभी चौकी, और अब साइबर थाने के चक्कर काट रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मामले की शिकायत जिला एसपी से की, जिसके बाद उन्हें साइबर थाने भेजा गया।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: बिहार में 4 बच्चों की मां का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, जानें पूरा मामला
- सेना ने ले लिया बहनों के सिंदूर का बदला…ऑपरेशन सिंदूर के बाद साधु-संतों में खुशी की लहर, जगतगुरू परमहंस आचार्य ने की T-55 भीम टैंक की पूजा
- नगर निगम कर्मचारी ने की आत्महत्या: पत्नी की खराब आदतों से था परेशान, मृतक का भाई बोला- ब्लैकमेल करती थी भाभी
- Rajasthan News: हाई अलर्ट के बीच IRS के ठिकानों पर CBI का छापा, 11 जगहों पर सर्च ऑपरेशन
- पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर किया मिसाइल-ड्रोन अटैक, भारत ने किया नाकाम, पाक के 6 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह किया, लाहौर से लेकर कराची तक किए ताबड़तोड़ ड्रोन हमले