दिग्गज तकनीकी कंपनी Amazon में छंटनी की तलवार अभी तक थमी नहीं है. कुछ महीने पहले मार्च में कंपनी ने मार्च में 9 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया था जिसकी प्रक्रिया अभी तक जारी है. अब अमेजन की इंडिया इकाई (Amazon India) करीब 500 एंप्लॉयीज को बाहर निकाल रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक छंटनी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसका एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) और ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) की टीम को झटका लग सकता है.
Please Read This News:
- Zara Hatke Zara Bachke Trailer लॉन्चिग इवेंट में sara पहुंचीं ऑटो में
- ज्योतिर्लिंग में चादर चढ़ाने की कोशिश, इलाके में तनाव…
18 हजार कर्मचारियों को निकालेगी अमेजन
कोच्चि और लखनऊ में सेलर ऑनबोर्डिंग फंक्शन बंद कर दिया गया है. हालांकि अमेजन के सूत्रों ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हाल के कुछ महीनों में अमेजन दूसरी बार कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. इस साल के शुरुआती महीने में कंपनी ने कहा था कि करीब 18000 कर्मचारियों को निकाला जाएगा. नवंबर 2022 में ये रिपोर्ट आई थी कि अमेजन अपने ग्लोबल प्लान के तहत भारत से कई जॉब्स खत्म करेगा.
इतने पद होंगे खत्म
अमेजन के CEO एंडी जेसी ने इसकी जानकारी एडवरटाइजिंग के जरिए देते हुए कहा कि, हम अगले कुछ हफ्तों में ज्यादातर AWS, PXT, एडवर्टाइजमेंट और ट्विच डिपार्टमेंट से 9,000 और पदों को खत्म करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारे लिए यह एक कठिन फैसला है, लेकिन हमें लगता है कि कंपनी को लॉन्ग टर्म तक चलाने के लिए यही एक सबसे अच्छा ऑप्शन है.
सूत्र के अनुसार इस छंटनी में करीब 400 से 500 कर्मचारी प्रभावित हुए है. एक अन्य सूत्र के अनुसार इस बात की छंटनी में पीएक्सटी डिपार्टमेंट से करीब 100 कर्मचारियों की छंटनी की गई है. पीएक्सटी डिपार्टमेंट कंपनी कंपनी का मानव संसाधन विभाग है.
कंपनी के डेटा मैनेजमेंट विभाग से एक कर्मचारी ने कहा, “विभाग से 80 ज्यादा लोगों को निकाला गया है. कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति और चिकित्सा बीमा का लाभ मिलेगा.