Zara Hatke Zara Bachke Trailer Launch हो गया है, इसे देख कर अब फैंस फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड नजर आए. इवेंट में आईं Sara Ali Khan ने अपने अनोखे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अदाकारा Sara ऑटो में सवार होकर पहुंचीं, उनकी यही अदा लोगों को भा गई.

बॉलीवुड फिल्म स्टार Sara Ali Khan और विक्की कौशल स्टारर की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने किया है. ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में Sara बेहद ग्लैमरस लुक दिखीं. इवेंट में आने का अंदाज भी उनका बहुत अलग था. इस बार सारा किसी लग्जरियस कार में नहीं नजर आईं, बल्कि वह ऑटो में चलकर इवेंट में पहुंची. पीले रंग की साड़ी में वह बेहद सुंदर लग रही थी. विक्की और sara की कैमिस्ट्री इवेंट में देखने लायक थी.
इतना ही नहीं, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बीच फिल्म स्टार सारा अली खान और विक्की कौशल एक दूसरे के साथ थिरकते दिखे. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. 2 जून को रिलीज होने वाली यह फिल्म एक डिवोर्स एंड फैमिली ड्रामा फिल्म है. इसी थीम पर प्रमोशन किया गया था.
दिए एक से बढ़कर एक पोज
Sara और विक्की ने इवेंट में दिल खोलकर फोटो शूट कराई. दोनों एक से बढ़कर एक पोज देते नजर आए. एक तस्वीर में. दोनों आंखों में आंखे डाले रोमांटिक कपल दिख रहे थे तो दूसरे में Sara विक्की की गोद में बैठी नजर आईं. दोनो की फोटो सोशल मीडिया में छाई हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सफाई कर्मियाें ने CMO पर लगाए अभद्रता के आरोप, बैठक छोड़कर पहुंचे थाने, कार्रवाई की मांग को लेकर दिया आवेदन
- किसको मिलेगी लीडर ऑफ अपोजिशन की कमान ? CG में नेता प्रतिपक्ष की तलाश शुरू, विधायक उमेश पटेल के नाम पर लग सकती है मुहर ! दिल्ली से आया बुलावा…
- BJP पूर्व विधायक को पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, चुनाव में हार के बाद पदाधिकारी पर लगाए थे भीतरघात के आरोप
- एक्शन में प्रशासनिक अमलाः अवैध कब्जा और चखना सेंटरों में चला बुलडोजर, निगम आयुक्त बोले- ऐसी कार्रवाई…
- भीषण सड़क हादसा: 100 यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, यात्री की मौत, 9 अन्य घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती