Amazon ऑफिस में डकैती का मामला सामने आया है. यहां मौजूद मैनेजर के आंखों में मिर्ची डाली गई और उसकी रॉड से पिटाई की गई. पूरा मामला राजस्थान के बीकानेर का है.
जानकारी के मुताबिक बीकानेर के शिव वैली में रविवार रात 8 बजे अमेजन के कुरियर ऑफिस में डकैती की इस वारदात को अंजाम दिया गया. मुंह पर कपड़ा बांधे आए 6 बदमाशों ने कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और करीब 8 लाख रु. ले गए.
हमले में मैनेजर राजकुमार सारस्वत घायल हो गए. मैनेजर के अनुसार वह नारायण और रतन खत्री के साथ दिन का कलेक्शन की रकम गिन रहे थे. इसी दौरान बदमाश डंडे लेकर ऑफिस में घुसे. उन्होंने कर्मचारियों की आंखों में मिर्च झोंकी और पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद रकम लेकर फरार हो गए.
था 2 दिन का कैश
मैनेजर राजकुमार के सिर और नारायण के हाथ में चोट हाई है. दोनों को एक निजी अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया. राजकुमार से सिर में 5 टांके लगे हैं. उन्हें भर्ती किया गया है. कंपनी से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक डेली का कलेक्शन लेने के लिए सीएमएस कंपनी की गाड़ी आती है और वह राशि बैंक में डिपॉजिट करा देती है. लेकिन रविवार को छुट्टी होने की वजह से शनिवार का कलेक्शन भी ऑफिस में ही रखा हुआ था. दो दिन का कलेक्शन सात लाख 95 हजार रुपए था. लुटेरे सारा पैसा लूट कर ले गए.
3 मिनट में दिया डकैती की वारदात को अंजाम
कंपनी के ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लूट की पूरी घटना उसमें कैद हो गई. लुटेरे संख्या में 6 थे. उन्होंने मुंह कपड़े से ढके हुए थे. उनके हाथों में हथियार भी थे. ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों पर हमला करने से लेकर कैश लूट कर ले जाने तक की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई. पुलिस उनके फुटेज के आधार पर लुटेरों का पता लगाने में जुटी हुई है. मौजूद सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक इस पूरी वारदात को अंजाम महज 3 मिनट में दिया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक