![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रयागराज. रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी परिवार के साथ आज महाकुंभ आए. अंबानी की दौलत और शौहरत से कोई अंजान नहीं है. रुतबा इतना कि जिसके सामने दुनिया झुकती है. लेकिन जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने योगी सरकार नहीं झुकी. रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पूरे काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं मिली.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-11T194830.346-1024x536.jpg)
दरअसल, मुकेश अंबानी के साथ 50 गाड़ी मेला क्षेत्र में जाने की परमिशन मांगी गई थी. लेकिन योगी सरकार ने 50 गाड़ियों की परमिशन नहीं दी. अंबानी को स्वामी कैलाशानंद के आश्रम में आना था. वे परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचे थे. फिर वे त्रिवेणी घाट गए. जहां पर स्वामी कैलाशानंद ने पूजा कराई. इसके बाद उन्होंने सपरिवार डुबकी भी लगाई. बताया जा रहा है कि यहां से वे लेटे हनुमान जी के मंदिर जाना चाहते थे. लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें : Magh Purnima 2025 : फील्ड पर उतरी पलटन, अधिकारियों ने संभाला महाकुंभ का मोर्चा, व्यवस्थाओं का जायजा लेने पैदल गश्त पर निकले DIG
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री लगा चुके हैं डुबकी
बता दें कि अब तक महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इनमें देश-दुनिया के दिग्गज भी शामिल हैं. अब तक कुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति भी संगम स्नान कर चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें