अम्बेडकरनगर. अश्लील वीडियो वायरल करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर बालिका का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप है. इस मामले में 5 अगस्त को पीड़िता के पिता ने केस दर्ज कराया था. जिसमें इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर पास्को एक्ट, आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
इन चार आरोपियों में तीन बाल अपचारी भी शामिल हैं. पूरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है. विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधियों ने बीते गुरुवार को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार से मुलाकात की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें : UP विधानसभा में भिड़े BJP के दो विधायक: जमकर हुई चिल्लम चिल्ली, दूसरे विधायकों को करना पड़ा बीच-बचाव, VIDEO वायरल
बीएचपी की शिकायत के बाद जलालपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पश्चिम क्षेत्र निवासी मोहम्मद हस्सान और तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. कोतवाल संतोष कुमार सिंह के अनुसार, सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है. तीन बाल अपचारियों को किशोर न्यायालय बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें