अंबिकापुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर के प्रतिनिधि के लिए मंगलवार को हुआ चुनाव सरगुजा के सियासी गलियारों में खासा चर्चित रहा। इस चुनाव में सरगुजा राजपरिवार के विन्ध्येश्वर शरण सिंह जूदेव ने बेहद कड़े मुकाबले में दलित प्रत्याशी लहरू राम सोनवानी को केवल 1 वोट के अंतर से पराजित किया।

इस मुकाबले को महल और हल की लड़ाई के रुप में देखा जा रहा था,जिसमें हल चलाने वाले एक मामूली किसान ने राजपरिवार से जुड़े प्रतिष्ठित प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी। कांग्रेस प्रत्याशी विन्ध्येश्वर शरण सिंह जूदेव सरगुजा राजपरिवार के उमेश्वर शरण सिंहदेव(यू.एस.बाबा) के सुपुत्र हैं,जबकि पराजित प्रत्याशी लहरू राम सोनवानी को भाजपा का समर्थन प्राप्त था।

 

लहरू राम सोनवानी दलित वर्ग के गरीब किसान परिवार से संबंधित हैं, इसीलिये भाजपा ने इस चुनाव को महल विरुद्ध हल का रुप देने के लिये लहरू राम सोनवानी को अपना प्रत्याशी बनाया। आज हुुए चुनाव में सुबह से ही सरगुजा के सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि महल और हल के बीच हो रही इस लड़ाई में जीत किसकी होती है।

मतदान में कुल 11 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसमें राजपरिवार से जुड़े विन्ध्येश्वर शरण सिंह जूदेव को 6 मत मिले,जबकि लहरू राम सोनवानी ने कड़ी चुनौती देते हुए 5 मत हासिल किये। इस प्रकार राजपरिवार के सदस्य को किसी तरह 1 वोट से जीत नसीब हो सकी।