रामकुमार यादव,अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शातिर चोर बुलेट चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसकी मदद वहां मौजूद लोगों ने ही की है. मदद करने वाले इस बात से अंजान थे कि वो चोर है. उन्हें लगा कि बाइक उसी है और नाली में फंस गया है. जिसे वो आसानी से बाहर निकलवा देते हैं. फिर चोर बाइक लेकर चफूचक्कर हो जाता है.
जानकारी के मुताबिक यह बाइक बरेजपार पारा निवासी नासिर हुसैन की है. जिसके घर के सामने से अज्ञात चोर चुरा ले गया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि घर के पास एक युवक आकर पहले रेकी करता है. उसके बाद बुलेट में बैठकर नकली मास्टर चाभी लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश करता है, लेकिन हैंडल लॉक रहता है. जिसे खोलकर ले जाने लगता है. तभी बुलेट का पहला पहिया नाली में फंस जाता है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक वो चोरी की बात से बेखबर थे. वहां काम कर रहे कुछ लोग उसके पास आते हैं और नाली से बाइक के पहिए को निकालने में उसकी मदद करते हैं. फिर चोर बुलेट को लेकर फरार हो जाता है. चोरी होने का खुलासा तब हुआ, जब बाइक मालिक ने घर में लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया.
जिसके बाद बाइक मालिक ने चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर वीडियो में दिख रहे आरोपी की पहचान कर रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.