अंबिकापुर। शहर के व्यस्त गांधी चौक इलाके में दिनदहाड़े एक होटल संचालक के साथ मारपीट की घटना से सनसनी फैल गई। विवाद की शुरुआत होटल के सामने गाड़ी पार्क करने को लेकर हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

बता दें कि घटना होटल वेलकम के सामने घटी, जो गांधी चौक के पास स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी पार्क करने को लेकर कुछ लोगों ने होटल संचालक से पहले बहस की और फिर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

देखें VIDEO

शहरवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं दिनदहाड़े हो रही हैं, जिससे साफ है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब यह देखना होगा कि पुलिस कार्रवाई कितनी तेज़ और प्रभावी होती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H