Ambikapur-Koriya-Manendragarh News Update. अंबिकापुर. कोयला लोड ट्रकों को गंतव्य तक नहीं पहुंचाकर उनमें लोड 71.860 टन कोयला गबन करने के मामले में ट्रांसपोर्टर की रिपोर्ट पर लखनपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दोनों ट्रक में लोड कोयले की कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है.
एसके ग्लोबल कम्पनी के नाम से कोयला ट्रेडिंग का कारोबार करने वाले ट्रांसपोर्टर मो. इम्तेयाज खान ने पुलिस को बताया है कि उनके द्वारा ई-ऑक्शन में एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र, अमेरा खदान लखनपुर से कोयला खरीदी करके करनी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड महासमुंद छत्तीसगढ़ को बिक्री किया गया. इसके बाद अमेरा खदान से ट्रकों में कोयला लोड कराकर महासमुंद भेजा जा रहा था.

इसी बीच वाट्सअप ग्रुप में दो गाड़ी कोयला के लिए अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया, तो 12 मई को 22 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीके 3125 में 34.170 टन व दूसरे 22 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीके 5998 में 37.690 टन कोयला अमेरा खदान से लोड करके महासमुंद के लिए ड्रायवर पंकज दुबे एवं एक अज्ञात ड्रायवर रवाना हुए. दोनों गाड़ी में 1300 रुपये प्रति टन के हिसाब से कुल 71.860 टन कोयला लोड था. शाम 7 बजे वाहन चालकों को बिल्टी व बिल तैयार करके दिया गया.
इसके बाद मोबाइल के जरिए वाहन मालिक से मोबाइल में बातचीत होने पर एडवांस के तौर पर दोनों गाड़ियों के चालक को 30-30 हजार रुपये डीजल डलवाने हेतु दिया गया, इसके बाद दोनों गाड़ी के चालक आनंद फ्यूल से डीजल डलवाकर करनी कृपा पावर महासमुंद के लिए रवाना हुए. दोनों गाड़ी को दो दिन के अंदर महासमुंद पहुंच जाना था, किन्तु निर्धारित समय पर दोनों ट्रकें गंतव्य तक नहीं पहुंची.
कोयला लोड ट्रकों का तलाश करने पर भी कुछ कुछ पता नहीं चला. तथाकथित वाहन मालिक से मोबाइल में संपर्क करने पर वह बहाना बनाने लगा. 7-8 दिन तक की गई मशक्कत के बाद भी दोनों ट्रक व चालकों का पता नहीं चला. पुलिस ने मामले र्की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर लिया है.
संजीवनी 108 एंबुलेंस चोरी का आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार
अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से हुई संजीवनी 108 एंबुलेंस चोरी के मामले में मणिपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अस्पताल का ही वाहन चालक है, जिसने दरिमा अस्पताल परिसर से भी एंबुलेंस चोरी की थी. उसने सभी एंबुलेंस को चोरी कर बेचना बताया है. मामले में पुलिस खरीदार की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, संजीवनी 108 एंबुलेंस संचालन के जिला प्रबंधक संदीप यादव ने मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया था कि 10 जुलाई को एंबुलेंस क्रमांक सीजी 02 6563 का चालक भुनेश्वर कुमार वाहन का स्टेयरिंग जाम हो जाने के कारण उसे अस्पताल के नकीपुरिया वार्ड के पास पार्क किया गया था. फिर 17 जुलाई को जब नकीपुरिया वार्ड के पास गए तो एंबुलेंस नहीं था, चोरी हो गया था.
मामले की विवेचना के दौरन पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला. इसमें रिकवरी वैन से एबुलेंस को खींचकर ले जाने का नजारा दिखा. फिर संदेह के आधार पर पुलिस ने अस्पताल के ही कर्मचारी मो. इब्राहिम अंसारी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने एंबुलेंस चोरी करने की बात स्वीकार की. उसने दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से भी एंबुलेंस चोरी कर अन्य व्यक्ति से बेचना बताया. मामले में पुलिस ने शहर के मोमिनपुरा निवासी मो. इब्राहिम अंसारी पिता मो. इस्माइल अंसारी उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है. वहीं मामले में खरीदार की तलाश जारी है.
कभी भी ध्वस्त हो सकती है जर्जर पुलिया, बढ़ी समस्या
दतिमा मोड़. भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत राईं में जूनापारा से पीपरपारा तक पीएमजीएसवाई के तहत बनी सड़क की पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण वर्ष 1980 में हुआ था. इसके बाद से कभी भी पुलिया का मरम्मत नहीं कराया गया है. पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके पिलर टूटने की कगार में है.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष पुलिया की हल्की मररमत की गई थी. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. जर्जर पुलिया से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. इस पुलिया से मोटर साइकिल के अलावा ग्राम में बन रहे प्रधानमंत्री आवास में लग रहे गिट्टी, रेत आदि परिवहन बंद है. छोटे वाहनों को भी पुलिया से होकर गुजरने में भय लगता है. पीपरपारा मोहल्ला जाने के लिए एक ही रास्ता है. वह भी जर्जर पुलिया से होकर जाता है. इसी पुलिया से बतरा जलाशय की पानी निकासी होती है, जिससे गांव के खेतों में सिंचाई होती है. पुलिया की पूर्ण मरम्मत की जरूरी है.
रेलवे मजदूर कांग्रेस ने बैठक में मांगों व समस्याओं पर की चर्चा
बिश्रामपुर. साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा करंजी का दो दिवसीय ब्रांच कौंसिल मीटिंग का आयोजन 24 व 25 जुलाई को यूनियन कार्यलय बिश्रामपुर में सम्पन्न हुआ. बैठक में मुख्य अतिथि मजदूर कांग्रेस के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव उपस्थित रहे. अन्य अतिथियों में केंद्रीय पदाधिकारी सहायक संयुक्त महामंत्री राजेश खोबरागड़े ने की.
बैठक के दौरान पंचशील कार्यक्रम के तहत दो दर्जन से अधिक फलदार पौधे रोपित किए गए. साथ ही करंजी शाखा के कर्मचारियों से जुड़े नौ ज्वलंत मांग का पोस्टर लांच किया गया. रेल प्रशासन इन मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई. कर्मचारियों से जुड़े नौ सूत्रीय मांग में यार्ड सेक्शन में काम करने वाले कीमैन का वर्क लोड ज्यादा है, पांच अतिरिक्त कीमैन की पोस्टिंग अविलंब की जाए. दर्रीटोला से अंबिकापुर स्टेशन में कार्यरत स्टेशन मास्टर का पेंडिंग सीआर का ओटी दिया जाए,
सभी स्टेशनों में स्थित रेल्वे कॉलोनी का फेंसिंग कराया जाए ताकि बाहरी लोगों एवं आवारा पशुओं का कॉलोनी से होकर आवागमन बंद किया जा सके सहित अन्य मांगें शामिल हैं. बैठक में मजदुर कांग्रेस के शाखा के सचिव पप्पू कुमार सिंह, अध्यक्ष मनी लाल राजवाड़े, कोषाध्यक्ष डीके पॉल, जेके जेना, अभिलाश कुमार, आलोक कुमार, शुभम, विनोद खलखो, मुनीब प्रसाद, धर्मेंद्र तिवारी, कृष्ण कुमार, प्यारेलाल राजवाड़े सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.