अंबिकापुर। नेपाल में हुए तख्तापलट आंदोलन और जनाक्रोश के बीच अंबिकापुर से दर्शन व पर्यटन के उद्देश्य से गए पाँच युवा भी संकट में फँस गए थे. आंदोलन और जनाक्रोश के कारण नेपाल में आवागमन ठप हो गया था, जिससे युवाओं की घर वापसी मुश्किल हो गई.
यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस स्थिति की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने विषय को तत्काल संज्ञान में लिया. उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन तथा दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार संवाद बनाए रखा. उनके अथक प्रयासों और संवेदनशील पहल से अंततः पाँचों युवाओं मोहित अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, अंबर जैन, अनिशा चंदेल हर्ष कृष्ण गायकवाड़ को सुरक्षित भारत लाया गया.

पेंशनर्स समाज का स्वास्थ्य शिविर कल
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज सरगुजा इकाई की ओर से 13 सितंबर को पूर्वाह्न दस बजे से स्थानीय सियान सदन भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में जेजे हास्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच व चिकित्सा तथा सलाह दी जाएगी. स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ मंजूषा भगत महापौर, हरमंदिर सिंह टिन्नी ननि सभापति करेंगे. यह जानकारी पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने दी.
अस्थाई पटाका दुकान के लिए मंगाया आवेदन
अम्बिकापुर। दशहरा व दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए जिले अंतर्गत फुटकर फटाका विक्रय किए जाने के लिए लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जा रहे हैं. इच्छुक फुटकर फटाकाव् लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र सात अक्टूबर तक कर सकते हैं, ताकि प्राप्त आवेदनों को समय पर निराकरण कर अस्थाई फटाका लाइसेंस समय-सीमा में जारी किया जा सके.
जनसमस्या निवारण शिविर आज
अम्बिकापुर। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 12 सितम्बर को विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम बकनाकला में आयोजित किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब यह शिविर ग्राम पड़ौली में 12 सितम्बर को आयोजित होगा.
मृतक के वारिस को सहायता राशि मंजूर
अम्बिकापुर. अम्बिकापुर के श्रीगढ़ निवासी महेश्वर पैकरा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस कुसुम पैकरा व तहसील दरिमा के पोडीकला निवासी सरिता कुजूर की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस जगरनाथ कुजुर को 4- 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है.
सड़क किनारे मिला शव में जुटी पुलिस
लखनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम माजा पुलिया के समीप सड़क किनारे ग्रामीण का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची डायल 112 और लखनपुर पुलिस की टीम शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है. मृतक की पहचान प्रेमचंद यादव उर्फ जेठू पिता शिव बालक उम्र 55 वर्ष ग्राम कटिंदा थाना लखनपुर निवासी के रूप में रूप में हुई है.
शहर से स्कूटी पार किया चोरों ने
अम्बिकापुर। शहर के सुभाषनगर निवासी नगर निगम में पदस्थ इंजीनियर प्रियंका पटेल के दुकान के बाहर से चोरों ने स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीवाई 3983 को पार कर दिया. गांधीनगर पुलिस ने बताया कि प्रियंका पटेल का घर व दुकान एक साथ है. नौ सितंबर की शाम प्रियंका काम से लौटी और स्कूटी को दुकान के बाहर खड़ा किया था. थोड़ी देर बाद जब नजर पड़ी तो उनकी वाहन गायब था. मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें