Ambikapur-Sarguja News Update: वाड्रफनगर. बसंतपुर थाने व वाड्रफनगर चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की रात मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख मूल्य के 92 किलो गांजा के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी ओडिशा राज्य के निवासी हैं और गांजा को अंबिकापुर से यात्री बस में उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर से यूपी जा रही यात्री बस क्रमांक UP 17 AT 3835 में सवार कुछ व्यक्ति गांजा की तस्करी कर रहे हैं. इस पर एसडीओपी रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर और थाना बसंतपुर की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की. इसके बाद बस को वाड्रफनगर चौकी के सामने रोका गया. तलाशी के दौरान बस की सीट नंबर में बैठे चार लोगों के बैग व झोलों से गांजा बरामद किया गया. कुल 92 किलो गांजा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है. कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सोनी, एएसआई पुष्पराज सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

ये हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने 92 किलो गांजा जब्त कर ओडिशा के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में ओडिशा राज्य के सुंदरगढ़ निवासी राज मुंडा पिता रवि मुंडा उम्र 23 वर्ष, सोनू बरूवा पिता मदन बरूवा उम्र 25 वर्ष, विक्रम भेंगरा पिता लिनियुस भेंगरा उम्र 23 वर्ष व विजय सेदेंरिया पिता संजय उम्र 23 वर्ष शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ड्रग विभाग ने कई प्रतिष्ठानों से जब्त किए नमूने, जांच के लिए भेजा लैब

अंबिकापुर. राज्य शासन एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनज़र प्रसाधन सामग्री (कास्मेटिक्स) की गुणवत्ता की जांच हेतु अम्बिकापुर में विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत औषधि निरीक्षक अमरेश कुमार तिर्की के नेतृत्व में शहर के प्रमुख कास्मेटिक्स विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डे टू डे रिटेल्स (बनारस रोड), नेहा फैशन पार्क (चांदनी चौक), सहेली स्टोर्स (देवीगंज रोड), चावला जनरल स्टोर्स (बाबरा कॉम्प्लेक्स) एवं महामाया श्रृंगार (गुदरी गली) जैसे प्रतिष्ठानों में प्रसाधन सामग्रियों की बिक्री और भंडारण की जांच की गई. संदेहास्पद उत्पादों के विधिक नमूने संकलित कर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, रायपुर भेजे गए हैं. औषधि निरीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

मिठाई डेयरी दुकानों से भी लिए गए नमूने

रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने खोवा, कुंदा, डोडा बर्फी, मिल्क केक, पनीर जैसे दुग्ध-आधारित खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की. सोमवार को न्यू बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर स्थित मिठाई और डेयरी दुकानों का निरीक्षण किया गया. वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर देवांगन एवं प्रशांत कुमार तिवारी की टीम द्वारा जय मां महामाया डेयरी, जय मां तारा डेयरी, मोहन भोग स्वीट्स एंड बेकर्स, खलिबा डेयरी, विजय गुप्ता अंबिकापुर से विधिक नमूने संकलित किए गए. इन प्रतिष्ठानों से लिए गए खोवा, पनीर, कृष्णा डिलीशियस स्वीट्स सहित कुल 5 नमूनों को परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजा गया है.

खस्ताहाल सड़क पर चावल लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

बिश्रामपुर. ग्राम पंचायत पण्डोनगर में स्थित एफसीआई गोदाम से चावल लोड कर खस्ताहाल मार्ग से रैक प्वाइंट जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में चालक को अंदरूनी चोट आई है. गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर करीब सवा बजे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1303 का चालक बिश्रामपुर निवासी सुदामा सिंह ग्राम पंचायत पण्डोनगर में स्थित एफसीआई गोदाम से चावल लोडकर रैक प्वाइंट कमलपुर जा रहा था. तभी एनएच 43 किनारे पण्डोनगर की बदहाल सिंगल सड़क पर मार्ग के एक ओर अन्य ट्रकों के खड़े रहने की वजह से मिट्टी धसने पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया.

दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 से ग्राम पंचायत पण्डोनगर जाने वाले मार्ग की स्थिति इन दिनों काफी खस्ताहाल हो गई है. सड़क पर बड़े गड्ढे होने व भारी वाहनों के आवागमन की वजह से आए दिन स्थानीय लोग भी छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं के शिकार होते रहते हैं. बावजूद इसके इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देना आज तक किसी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने उचित नहीं समझा है. इससे स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी व्याप्त है. उक्त दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पंकज सिंह की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ मात्रा में वाहन में लोड चावल भी खेत के पानी की चपेट में आने से गीला हो गया है.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज

अंबिकापुर . प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बड़ी कंपनी के व्यापारिक हितों की रक्षा करने के भाजपा सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम का ऐलान किया है. इस क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी, सरगुजा द्वारा अंबिकापुर में बनारस रोड स्थित बीटीआई के पास चक्काजाम किया जाएगा. बनारस रोड उत्तर भारत को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है और इस मार्ग से भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही होती है, जिसके चलते इस स्थान का चयन किया गया है. चक्काजाम के दौरान एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहनों को छूट दी गई है, साथ ही आम नागरिकों को असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेस दोपहर 2 बजे सीएसपीडीसीएल के नमनाकला स्थित कार्यालय का घेराव करेगी. यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

कांग्रेस पार्टी के आर्थिक बंद को कैट का समर्थन नहीं

अंबिकापुर. कांग्रेस पार्टी द्वारा 22 जुलाई को राज्य स्तर पर आर्थिक बंद को सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का कोई समर्थन नहीं रहेगा. ट्रक मालिक संघ एवं कैट के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने कहा है कि व्यापार और परिवहन जैसे आवश्यक सेवाओं का संचालन आम नागरिकों की जीवनशैली, आर्थिक स्थिरता और दैनिक आवश्यकताओं से सीधा जुड़ा होता है. किसी भी प्रकार का बंद व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, श्रमिकों और आम जनता के हितों के प्रतिकूल होता है. हमारा स्पष्ट मत है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध दर्ज कराने के अनेक शांतिपूर्ण माध्यम उपलब्ध हैं. जबरन बंद या व्यापारिक गतिविधियों को बाधित करना उचित नहीं है और इससे राज्य की आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. अत: हम दोनों संगठन इस बंद का न तो समर्थन करते हैं और न ही इसमें भाग लेंगे.

जिले में लंबित पेंशन, ईआरएम ईडब्लूआर के प्रकरणों की बैठक

सूरजपुर. कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित लंबित पेंशन, ईआरएम व ईडब्ल्यूआर के प्रत्येक प्रकरणों की समीक्षा अनिल कुमार बारी उप संचालक संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन सरगुजा तथा प्रेमशंकर तिवारी जिला कोषालयए के द्वारा किया गया. अनिल कुमार बारी द्वारा आगामी 2 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का भी पेंशन प्रकरण तैयार कर कोष लेखा एवं पेंशन को प्रेषित किये जाने हेतु समझाइश दी गई. ईआरएम, ईडब्ल्यूआर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर्मचारियों या उनके परिवारजनों द्वारा ओपीएस का चयन किया गया है. ऐसे प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने हेतु समझाइश दी गई. साथ ही पेंशन प्रकरण तैयार करने में आने वाले समस्याओं के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई. इस अवसर पर सुशील सिंह, संगीत कुमार, सतीश कुमार व ईश्वर प्रसाद उपस्थित रहे.

रायपुर गए ग्रामीण के घर को चोरों ने खंगाल डाला

अंबिकापुर. घर में ताला लगाकर रायपुर गए ग्रामीण के घर को चोरों ने खंगाल डाला. चोर जेवरातों के साथ आवश्यक दस्तावेज और सीसीटीवी का तार काटकर डीवीआर अपने साथ ले गए. सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतराई निवासी जयराम भगत पिता स्व. गादे राम 64 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि उसका घर ग्राम पंचायत सोनतराई पेट्रोल पप के पीछे कोठी पहाड़ रोड में है. 16 जुलाई को वह निजी काम से रायपुर गया था. 19 जुलाई को शाम करीब 7.30 बजे घर पहुंचा तो आलमारी का दरवाजा खुला था और पूरा सामान बिखरा थ. सीसीटीवी का तार कटा था और डीवीआर नहीं था. चोर एक सोने की अंगूठी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, स्कार्पियो क्रमांक सीजी 15 डीपी 9015 का आरसी कार्ड, वोटर आईडी भी चोरी करके ले गए थे. रिपोर्ट पर केस दर्ज करके पुलिस अग्रिम जांच, कार्रवाई कर रही है.

सूने मकान से नकदी समेत सामान पार, दर्ज हुआ अपराध

बिश्रामपुर. बारिश के साथ शुरू हुए खेती किसानी कार्य के दौरान इन दिनों सूने मकानों में दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में लटोरी चौकी क्षेत्र में ग्राम पंचायत रामेश्वरपुर में दिन दहाड़े एक सूने मकान में भी अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नकदी समेत सामान पार कर दिया. रामेश्वरपुर निवासी रामचरण एक्का 19 जुलाई की सुबह पत्नी और नाती के साथ अपने खेत में रोपा लगाने गया था. इस समय घर पूरी तरह सूना था. उसका बेटा गिरजा और बहू इलाज कराने सरगवां अंबिकापुर गए हुए थे. करीब 11 बजे बहू घर लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और सिकड़ी टूटी हुई है. जब अंदर गई तो घर का सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था. बहू ने तत्काल अपने ससुर रामचरण को खबर दी. घर लौटने पर प्रार्थी ने देखा कि चोरों ने आलमारी में रखा 40000 रुपए नकद समेत कांस की थाली, लोटा, कटोरी व अन्य सामान पार कर दिया है. लटोरी पुलिस ने रामचरण एक्का की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.

रसायन की छात्रा ने अखरोट के छिलके और गन्ना खोई से बनाये नैनो कण

मनेंद्रगढ़. शासकीय विवेकानंद स्नातकोतर की एमएसएसी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सोनम एवं जया ने अखरोट के छिल्के और गन्ना खोई से नैनो कण बनाया है. प्र्राचार्य डॉ श्रावणी चक्रवर्ती ने बताया कि सीबीएस पद्धति से एमएससी रसायन शास्त्र कक्षाएं संचालित है. छात्रों की शोध शैक्षणिक प्रगति के लिए सहयोग एवं प्रोत्साहन करने से छात्र जागरूक हो रहे हैं. यह शोध कार्य अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा व सीख का केंद्र बिंदु बन रही है. इससे छात्रों को महत्वपूर्ण सोच, समस्या, समाधान, डेटा, विश्लेषण और संचार आत्मविश्वास में वृद्धि भविष्य की तैयारी, कौशल विकसित करने में मदद मिल रही है. रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ प्रभा राज ने बताया कि एमएससी रसायन शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सोनम एवं जया ने सिंथेसिस ऑफ नैनो पार्टिकल्स बायोकर बाय वॉलनट सेल एंड शुगर केन इंहहेंम एंड कैरक्टराइजेशन एवं दवा वितरण में नैनों कण का उपयोग टॉपिक पर अपना डिजरटेशन पूर्ण किया. अखरोट के छिल्के और गन्ना खोई से सिलिका नैनो पार्टिकल्स का निर्माण कर कैरक्टराइजेशन कराया. जिसमें नैनों कण एक मजबूत हल्का और बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग जल शोधन प्रक्रिया, दवा वितरण एवं पैकेजिंग, कृषि, पर्यावरण एवं औद्योगिक स्तर पर किया जाता है. नैनों कण का आकार छोटा होने के कारण पानी में मौजूद प्रदूषकों के साथ अधिक सतह क्षेत्र संपर्क प्रदान करते हैं. आफरीन, अल्फिया पूर्णिमा, देवांशी, प्रियंका, गीतांजलि मौजबीन, वंदना, मनिता, प्रतिभा, नाज़नीन ने वॉटर एनालिसिस एवं खाद्य पदार्थ में मिलावट एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट एकोल एनालिसिस में बहुत ही बेहतर कार्य किया. अतिथि व्याख्याता डॉ रेनू प्रजापति एवं शिवानंद साकेत की देखरेख में रामप्रताप बैगा, नजबुल अंसारी समूह द्वारा सिलिकोफार्मोकोकीनेटिक बायोएक्टिविट स्टडी कांटा मल्टीडिसिपलिन रिसर्च के लिए प्रयागराज उत्तरप्रदेश से एक सफ्ताह की ट्रेनिंग दी गई.

कॉलेज में मतदाता जागरुकता शिविर लगाया गया

मनेंद्रगढ़. डॉ आरएनएस शिक्षा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता और नवाचार के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़वाने, हटवाने एवं संशोधन तथा मत के अधिकार एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई. मास्टर ट्रेनर रामकिंकर पाण्डेय, सतीश द्विवेदी निर्वाचन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में बीएलओ राधा भट्टाचार्य एवं रोहणी दास ने प्रशिक्षण एवं जानकारी दी. इस अवसर पर प्राचार्य नरेन्द्र श्रीवास्तव, व्यवस्थापक संकेत शर्मा सहत अन्य मौजूद थे.

विद्युत कार्यालय का आज होगा घेराव

मनेंद्रगढ़. कांग्रेस बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ 22 जुलाई दोपहर 2 बजे से बिजली कार्यालय का घेराव करेगी. जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव व प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने बताया कि बिजली दरों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कार्यालय अभियंता राज्य विद्युत वितरण कंपनी आमाखेरवा के घेराव कार्यक्रम में कांग्रेसजनों को शामिल होने की बात कही है.

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आज होगा चक्काजाम

मनेंद्रगढ़. ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस 22 जुलाई को सुबह 11 से 2 बजे तक चक्काजाम कर विरोध जताएगी. जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के दबाव में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं पर ईडी द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है. जिसके विरोध में एमसीबी में आर्थिक नाकाबंदी व चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग तिराहे में 11 बजे से 2 बजे तक चक्का जाम में विभिन्न प्रकोष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को शामिल कहा है.

जिला अस्पताल में 2 व 3 अगस्त को कैंसर जांच शिविर

बलरामपुर. कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में महिलाओं को होने वाली कैंसर बीमारी हेतु जिला अस्पताल में 2 और 3 अगस्त को जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. सीएमएचओ डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि जिले में महिलाओं को होने वाले कैंसर में गर्भाशय व स्तन कैंसर मुख्य हैं. इसकी स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर लगाया जाएगा. इसमें हैदराबाद से डॉ. एम अपर्णा 2 व 3 अगस्त को जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर में उपलब्ध रहेंगी.

बिलासपुर-रींवा ट्रेन में अतिरिक्त कोच

बिश्रामपुर. रेल प्रबंधन द्वारा यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 एवं एक एसी 2 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा बिलासपुर से 27 जुलाई से 31 अक्टूबर तक एवं रीवा से 28 जुलाई से 1 नवम्बर तक उपलब्ध रहेगी.