कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था खराब हो गई है. आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब कानपुर देहात से एक और मामला सामने आया है. यहां पर एक सरकारी एंबुलेंस में कुछ लोग धक्का लगाकर आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश में अस्पताल के वार्डों में कुत्ते, परिसर में सांड और एंबुलेंस खराब… और नदारद है जांच-दवाई, डॉक्टर और स्टाफ़! जनता पूछ रही है कि उप्र में कोई स्वास्थ्य मंत्री है भी या नहीं? ⁠भाजपा सरकार में उप्र में एक भी नया जिला अस्पताल क्यों नहीं बना? ⁠दवाई की किल्लत कब दूर होगी? जांच की मशीनें कब ठीक होंगी? ⁠स्वास्थ्य मंत्रालय दवाई व जांच माफ़ियाओं से सांठगांठ, डॉक्टरों की नियुक्ति-तबादले में घपले के अलावा भी कोई काम करेगा या नहीं? ⁠प्राइवेट एंबुलेंसवालों से लेन-देन के बदले भाजपावाले कब तक मुफ्त एंबुलेंस को चलने नहीं देंगे? जनता ही अगले चुनाव में भाजपा सरकार का पूरा, पक्का और तसल्लीबख़्श इलाज करेगी.

इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल: समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, ऑटो में अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने बच्चे को दिया जन्म

दरअसल सरकारी एंबुलेंस में धक्का लगाने का मामला कानपुर देहात का है. यहां पर रसूलाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक सरकारी एंबुलेंस अचानक से खराब हो गई जिसके बाद कुछ लोग उसमें धक्का लगाकर आगे ले जाते हुए दिखाई दे रहे. इसी के साथ-साथ एक बाइक चालक भी बाइक के सहारे एंबुलेंस में धक्का लगाता हुआ दिखाई दे रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक