मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। संदलपुर भेरुंदा से बुधनी के बीच की जर्जर सड़कें गंभीर समस्याओं का कारण बन गई हैं। आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं। इसी बीच बीमार मरीज को लेकर जाते समय खराब सड़क के कारण 108 एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई। इस वजह से मरीज को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। इसके साथ ही, एक सब्जी से भरा ट्रक भी गड्डों के कारण पलट गया।

हरियाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई मां नर्मदा में आस्था की डुबकी, तेज बारिश में किया स्नान

इसी को लेकर कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने सड़क की स्थिति को लेकर ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सड़क की जर्जर हालत भ्रष्टाचार का नतीजा है। भरी बारिश के बावजूद सड़क निर्माण कार्य जारी है, लेकिन सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

सागर की घटना पर खरगे ने शोक प्रकट कियाः X पर लिखा- 9 बच्चों की मृत्यु का समाचार बेहद हृदयविदारक

संदलपुर भेरुंदा से बुधनी तक सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। हाल ही में भेरुंदा से संदलपुर मार्ग को कुछ महीनों पहले ही ठीक किया गया था, लेकिन पहली बारिश में यह बड़े-बड़े गड्डों में तब्दील हो गया। इसी प्रकार, बुधनी से भेरुंदा तक सड़क की हालत भी जर्जर बनी हुई है। ठेकेदार द्वारा सड़क की खुदाई के बाद समय पर नया काम शुरू नहीं किया गया, जिससे बारिश के दौरान मिट्टी और कीचड़ से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों और नेताओं ने सड़कों की स्थिति में सुधार और ठेकेदार और अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m