इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में सोमवार दोपहर हुई भारी बारिश होने से सुखतवा नदी फिर उफान पर आ गई। नेशनल हाइवे 69 पर बने पुल से पानी कई फिट ऊपर बह रहा था। जिसकी वजह से पुल पर यातायात बंद हो गया। वहीं रात 9 बजे के लगभग गंभीर बीमार मरीज को भोपाल लेकर जा रही एक एंबुलेंस भी पुल पर पानी आने से जाम में फंस गई। इसकी सूचना मिलते ही सेना के जवान मौके पहुंचे और आपातकाल में निर्माणधीन बैली ब्रिज से एंबुलेंस को रास्ता पार कराया, जिससे मरीज की जान बच गई।

कार समेत बह गया परिवारः तिलक सिंदूर मंदिर दर्शन करने आया दंपत्ति पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बहा, उसके बाद क्या हुआ जानने के लिए देखिए वीडियो

बाढ़ की वजह से नदी पर इतना ज्यादा पानी है कि रात में पुल पार करना मुश्किल था। आर्मी जवानों ने एक बार फिर अपनी जाबांजी का परिचय दिया है। देवदूत बनकर आर्मी के जवानों में एम्बुलेंस को बिना देरी करे ब्रिज पार कराया।

CG की युवती की MP में हत्या: आरोपी ने युवती को धन वर्षा कराने का झांसा देकर बैतूल बुलाया, जंगल ले जाकर चुनरी से घोंट दिया गला

आपको बता दें कि चार दिनों से आर्मी जवानों द्वारा राहगीरों के लिए दिनरात सुखतवा नदी पर बैली ब्रिज का निर्माण कर रहे हैं। बरसते पानी में भी आर्मी के जवान युद्ध स्तर पर ब्रिज का निर्माण कर रहे हैं। वहीं लोगों ने ताली बजाकर जवानों का स्वागत किया।

VIDEO: 65 की उम्र में वित्तमंत्री ने किया तलवारबाजी का प्रदर्शन, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus