रामकुमार यादव, सरगुजा. जोकी नाला पर पुल की मांग लंबे समय से ग्रामीण कर रहे, लेकिन अब तक नहीं बना है. इसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. पुल नहीं बनने से आज एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई. इसके चलते प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला को परिजनों ने 2 किलोमीटर पैदल चलकर नाला पार कराकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. फिर उपस्वास्थ्य केंद्र केदमा में भर्ती कराया.


ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक पुल नहीं बन पाया है. बरसात में जोकी नाला ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है. पुल की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीण जनप्रतिनिधि और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें